Aadar Jain Mehendi: कपूर खानदान का हर फंक्शन सितारों से भरा होता है और ऐसी ही कल रात अदार जैन की मेहंदी सेरेमनी में भी हुआ. सभी कपूर परिवार के सदस्य देसी ग्लैमर से सजे-धजे अपने प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के लिए एक साथ आए. शोस्टॉपर चचेरे भाई रणबीर कपूर सफेद कुर्ता पायजामा और नेहरू जैकेट में दिखाई दिए थे, उनकी एक्ट्रेस पत्नी आलिया भट्ट अपने पीले रंग के मिरर वर्क शरारा में, चचेरी बहन करीना कपूर खान सेक्सी थाई-हाई स्लिट वाली सब्यसाची मैक्सी ड्रेस में और करिश्मा कपूर रानी पिंक में ग्लैमर का तड़का लगा रही थी. खैर, अपनी स्टाइलिश एंट्री से लोगों का ध्यान खींचने के बाद, चारों ने डांस फ्लोर पर आग लगा दी.
इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जो अदार जैन और अलेखा आडवाणी की मेहंदी सेरेमनी से है, जिसमें दूल्हे की चचेरी बहनें करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर डांस फ्लोर पर चलीं, उनके पीछे उनके चचेरे भाई रणबीर कपूर और घर की बहू आलिया भट्ट भी थीं. चारों ने सुखबीर के मशहूर पार्टी एंथम इश्क तेरा तड़पावे पर दिल खोलकर डांस किया, जिसे ओह हो हो के नाम से जाना जाता है. उनका भांगड़ा बेहद शानदार था.
Ranbir , Alia, Bebo and Karishma dancing at the mehendi ceremony
byu/Glad-Ad5911 inBollyBlindsNGossip
जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फैंस कमेंट सेक्शन में कूद पढ़े. एक ने कमेंट करने करते हुए लिखा, 'मैंने इस वीडियो को बहुत बार देखा है,' जबकि दूसरे ने कहा, 'ओह्ह्ह्ह ये लोग भी हम लोग की तरह 'ओह हो हू' शादी पर विरोध नहीं कर सकते!!' एक फैन ने मजाक में कहा, 'पंजाबी सक्रिय हो गए,' एक और ने कमेंट करते हुए लिखा, 'हाहाहाहा मुझे हमेशा सेलिब्रिटी शादियों की ये छोटी-छोटी झलकियां पसंद आती हैं. यह जानकर अच्छा लगता है कि आखिरकार हम सभी एक जैसे ही हैं.'
आरके के डांस मूव्स का ज़िक्र करते हुए, एक अन्य नेटिजन ने साझा किया, 'मुझे पसंद है कि कैसे रणबीर ने सिर्फ़ हाथ ऊपर करके शुरुआत की और फिर बाद में पूरे जोश में आकर बीट्स पर थिरकने लगे... यह बहुत ही अंतर्मुखी व्यवहार है.' जनवरी में, लव बर्ड्स अदार जैन और अलेखा आडवाणी ने गोवा में एक बड़ी पार्टी के साथ अपने प्यार का जश्न मनाया. कुछ नेटिजन अभी भी उलझन में हैं कि यह प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन था या व्हाइट वेडिंग. हमें बस जोड़े को स्पष्ट करने देना होगा!