menu-icon
India Daily

Daku Maharaj OTT Release: आ गई 'डाकू महाराज' की ओटीटी पर रिलीज डेट, इस दिन नेटफ्लिक्स पर मचाएगी तहलका

नंदामुरी बालकृष्ण, उर्वशी रौतेला और बॉबी देओल स्टारर तेलुगु फिल्म डाकू महाराज ने अपनी ओटीटी रिलीज को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्सुकता पैदा कर दी है. नेटफ्लिक्स ने अब आधिकारिक तौर पर इसकी ओटीटी रिलीज़ डेट का ऐलान कर दिया है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Daku Maharaj OTT Release date
Courtesy: IMDb

Daku Maharaj OTT Release Date: नंदामुरी बालकृष्ण, उर्वशी रौतेला और बॉबी देओल स्टारर तेलुगु फिल्म डाकू महाराज ने अपनी ओटीटी रिलीज को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्सुकता पैदा कर दी है. नेटफ्लिक्स ने अब आधिकारिक तौर पर इसकी ओटीटी रिलीज़ डेट की घोषणा कर दी है, जिससे फैंस की बेसब्री और भी बढ़ गई है.

‘डाकू महाराज’ ने बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन ₹30.2 करोड़ की जोरदार ओपनिंग की. इसमें सबसे बड़ा योगदान आंध्र प्रदेश और तेलंगाना (APT) से रहा, जहां से ₹27.25 करोड़ की कमाई हुई. पहले हफ्ते में फिल्म ने कुल ₹78.8 करोड़ का कलेक्शन किया, जिसमें APT का योगदान ₹72.2 करोड़ और कर्नाटक से ₹4.95 करोड़ रहा. 

डाकू महाराज ओटीटी रिलीज़ डेट

नेटफ्लिक्स पर ‘डाकू महाराज’ 21 फरवरी से स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी. खास बात यह है कि यह उर्वशी रौतेला के जन्मदिन (25 फरवरी) से ठीक पहले रिलीज़ हो रही है.
फिल्म में उर्वशी ने सब-इंस्पेक्टर जानकी की भूमिका निभाई है और उनका 'दबिडी दबिडी' गाना यूट्यूब पर जबरदस्त हिट हुआ है.

तीसरे और चौथे हफ्ते में कमाई 

फिल्म की शुरुआत धमाकेदार रही, लेकिन दूसरे हफ्ते में कमाई घटकर ₹20.05 करोड़ पर आ गई, जिसमें APT ने ₹18.55 करोड़ का योगदान दिया. तीसरे हफ्ते में कमाई और गिरकर ₹6.32 करोड़ पर पहुंच गई. चौथे हफ्ते में यह घटकर ₹2.26 करोड़ रह गई. केरल में फिल्म कोई कमाई नहीं कर पाई, जबकि अन्य क्षेत्रों में भी इसे संघर्ष करना पड़ा.

डाकू महाराज’ ने ₹107.43 करोड़ का कलेक्शन

कुल मिलाकर, ‘डाकू महाराज’ ने ₹107.43 करोड़ का कलेक्शन किया. हालांकि फिल्म ने अपने मुख्य दर्शक वर्ग APT में बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन अन्य क्षेत्रों में वह खास असर नहीं दिखा सकी. फिल्म का बजट ₹100 करोड़ बताया जा रहा है, जिससे इसकी लाभप्रदता पर संदेह बना हुआ है.

हिंदी वर्जन को मिले 2.1 मिलियन व्यूज 

तेलुगु लिरिकल वीडियो को 30 मिलियन व्यूज मिले. पूरे वीडियो गाने को 5.3 मिलियन व्यूज मिले. सोशल मीडिया पर मजाक का विषय बनी उर्वशी की अनुपस्थिति नेटफ्लिक्स ने ओटीटी रिलीज़ की तारीख की घोषणा के लिए एक पोस्टर साझा किया, लेकिन उर्वशी रौतेला को पोस्टर में शामिल नहीं किया गया, जिससे सोशल मीडिया पर कई चर्चाएँ शुरू हो गईं.
एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, "105+ करोड़ की फिल्म के पोस्टर से हटाए जाने वाली भारत की पहली महिला."