Dadasaheb Phalke Awards 2024: दादा साहब फाल्के अवॉर्ड में शाहरुख-नयनतारा का जलवा, जानिए विनर्स के नाम
Dadasaheb Phalke Awards 2024: सितारों को साल भर की मेहनत के बाद इस अवॉर्ड से सम्मानित कर उन्हें पुरुस्कार दिया जाता है. मुंबई में 20 फरवरी को ये फंक्शन आयोजित हुआ है जिसमें शाहरुख खान, बॉबी देओल संग कई सितारों को अवॉर्ड मिला.
नई दिल्ली: दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड बॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड में से एक है. बॉलीवुड के साथ-साथ टीवी जगत के लोग भी इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं क्योंकि इनका एंटरटेनमेंट दोगुना हो जाता है.
सितारों को साल भर की मेहनत के बाद इस अवॉर्ड से सम्मानित कर उन्हें पुरुस्कार दिया जाता है. मुंबई में 20 फरवरी को ये समारोह आयोजित हुआ जिसमें शाहरुख खान से लेकर रणबीर कपूर और बॉबी देओल से लेकर विक्की कौशल तक ने बाजी मारी है.
आज हम आपको कुछ विनर्स के नाम बताते हैं कि किसको कौन-कौन सा अवॉर्ड मिला.
बेस्ट एक्टर- शाहरुख खान(जवान)
बेस्ट एक्ट्रेस- नयनतारा (जवान मूवी)
बेस्ट एक्ट्रेस- रानी मुखर्जी ( मिस्टर चटर्जी बनाम नॉर्वे)
बेस्ट एक्टर इन निगेटिव रोल- बॉबी देओल (एनिमल मूवी)
बेस्ट डायरेक्टर- संदीप रेड्डी वांगा (एनिमल मूवी)
बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स)- विक्की कौशल (सैम बहादुर)
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर- अनिरुद्ध रविचंदर( जवान)
बेस्ट मेल सिंगर- वरुण जैन ( जरा हटके- जरा बचके)
बेस्ट फीमेल सिंगर- शिल्पा राव( पठान)
टीवी की बेस्ट फीमेल एक्ट्रेस- रुपाली गांगुली( अनुपमा)
टीवी के बेस्ट मेल एक्टर- नील भट्ट( गुम है किसी के प्यार में)
बेस्ट एक्ट्रेस इन वेब सीरीज- करिश्मा तन्ना( स्कूप)
शाहरुख खान के लिए साल 2023 बहुत काफी बेमिसाल रहा. ऐसे में साल 2023 में उनकी कई फिल्में फिल्में रिलीज हुईं, जो कि ब्लॉकबस्टर रही हैं. इस लिस्ट में 'पठान', 'जवान' और 'डंकी' का नाम शामिल है.
Also Read
- NZ vs AUS 1st T20I: न्यूजीलैंड टीम में Josh Clarkson की एंट्री, कौन है AUS के खिलाफ डेब्यू करने वाला ये खिलाड़ी
- Varanasi-Ranchi-Kolkata Expressway: वाराणसी-रांची-कोलकाता एक्सप्रेसवे बनने से मात्र 9 घंटों में पूरा होगा 15 घंटे का सफर, इन शहरों की चमक जाएगी किस्मत, पढ़ें डिटेल
- Ameen Sayani Death: नहीं रहे फेमस रेडियो होस्ट अमीन सयानी, हार्ट अटैक से हुई मौत