menu-icon
India Daily

'हर किसी को मीका सिंह ही बनना है...', 'कॉन्ट्रोवर्सी किंग' ने लिए उदित नारायण की Kiss कॉन्ट्रोवर्सी के मजे!

'कॉन्ट्रोवर्सी किंग' के नाम से जाने जाने वाले सिंगर मीका सिंह एक बार फिर खबरों में आए जब उन्होंने उदित नारायण की किसिंग कॉन्ट्रोवर्सी पर अपना रिएक्शन दिया है. उदित नारायण के हालिया विवाद पर बात करते हुए मीका ने उन्हें अपना 'छात्र' बताया और कहा कि शायद वह उनके पिछले कामों से प्रेरित हुए होंगे.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Mika Singh
Courtesy: Instagram

Mika Singh: जाने माने पॉप सिंगर मीका सिंह, जिन्हें अक्सर 'कॉन्ट्रोवर्सी किंग' कहा जाता है, ने हाल ही में इस टैग पर रिएक्ट किया है और उदित नारायण के हालिया किसिंग कंट्रोवर्सी पर अपने विचार साझा किए हैं. अपने एक हालिया इंटरव्यू में मीका ने कहा कि विवाद अक्सर प्रभावशाली लोगों को लेकर होते हैं, उन्होंने अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान जैसे बॉलीवुड सुपरस्टार्स के साथ भी इस चीज की तुलना की.

मीडिया के साथ एक इंटरव्यू में मीका ने कहा, 'कॉन्ट्रोवर्सी होती ही बड़े आदमी की. इसलिए मुझे 'कॉन्ट्रोवर्सी किंग' टैग बोलना या सुनना अच्छा लगता है.' उन्होंने खुद की तुलना मशहूर हस्तियों से करते हुए कहा, 'अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान - हर कोई उन्हें करीब से फॉलो करता है. गायकों में सिर्फ एक मीका सिंह हैं.'

उदित नारायण किसिंग कंट्रोवर्सी पर रिएक्शन

उदित नारायण के हालिया विवाद पर बात करते हुए मीका ने उन्हें अपना 'छात्र' बताया और कहा कि शायद वह उनके पिछले कामों से प्रेरित हुए होंगे. उन्होंने कहा, 'झुम्मा चुम्मा मेरे एक स्टूडेंट आए हैं, उनका नाम है उदित नारायण साहब. कहीं न कहीं उनके मन में मेरी पुरानी कॉन्ट्रोवर्सी ही होगी. मैं तो तब हालांकी बच्चा ही था तभी.'

मैं शाहरुख खान से सीखता हुं-मीका सिंह

मीका ने आगे बताया कि लोग किस तरह अपने चाहने वालों की नकल करते हैं, उन्होंने शाहरुख खान से अपनी प्रेरणा का जिक्र किया. 'एक स्वैग होता है जो किसी को देखकर सीखता है. मैं शाहरुख खान साहब से सीखता हूं. वो स्टार है, उसके साथ-साथ बहुत बढ़िया बोला है. प्रेरणा मिलती है लोगों को.' 

हाल ही में उदित नारायण ने एक लाइव परफॉरमेंस के दौरान एक विवादित पल के बाद सुर्खियां बटोरीं. दरअसर एक फिमेल फैन ने सिंगर के साथ सेल्फी लेने के लिए संपर्क किया और उनके गाल पर किस करने की कोशिश की. हालांकि, गायक ने उसके होठों पर किस कर लिया, जिससे सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया और आलोचना हुई. 

मीका सिंह और राखी सावंत की किसिंग कॉन्ट्रोवर्सी

मीका सिंह और राखी सावंत का किस विवाद मीका खुद भी सालों पहले इसी तरह के विवाद में उलझे थे, जब उन्होंने अपनी बर्थडे पार्टी में राखी सावंत को उनकी सहमति के बिना किस कर लिया था. यह घटना मनोरंजन उद्योग में सबसे बड़े घोटालों में से एक बन गई, जिसके कारण कानूनी परेशानी और मीडिया में गरमागरम बहस हुई.