हाल ही में 'द कंधार हाईजैक' इस हफ्ते ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. इस सीरीज को जहां एक तरफ क्रिटिक्स ने खूब सराहा है तो वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया यूजर्स का एक सेक्शन डायरेक्टर अनुभव सिन्हा से नाराज नजर आ रहा है. यह नाराजगी इस हद तक बढ़ गई कि एक्स पर वेब सीरीज को बायकॉट करने की मांग उठने लगी है. अनुभव सिन्हा पर आतंकवादियों की इमेज व्हाइट वॉश करने के आरोप लगे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक IC 814 ‘द कंधार हाईजैक’ के मुख्य आरोपी आतंकियों का नाम इब्राहिम अतहर शाहिद अख्तर सैयद, सनी, अहमद काजी, जाहिर मिस्त्री और शाकिर था.
इस सीरीज में इन आतंवादियों के नाम भोला शंकर, डाक्टर, बर्गर और चीफ रखे गए हैं. सीरीज में हिंट किया गया है कि इन आतंकवादियों के कोड नाम था. हालांकि इन आतंकवादियों के नाम बदलने से सोशल मीडिया यूजर्स अनुभव सिन्हा से नाराज नजर आए. उन्होंने डायरेक्टर पर आरोप लगाए कि वह आतंकवादियों की इमेज व्हाइट वाश कर रहे हैं. उन्होंने नाम बदलकर ठीक नहीं किया. वहीं कुछ यूजर्स ने आतंकियों का हिंदू नाम रखने पर ऐतराज जताया है.
काठमांडू से नई दिल्ली जा रही इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट 814 को 24 दिसंबर 1999 को उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह हरकत-उल-मुजाहिदीन के पांच सशस्त्र आतंकवादियों ने अपहरण कर लिया था.अपहरणकर्ताओं ने विमान को कई बार अपना मार्ग बदलने के लिए मजबूर किया. पहले इसे अमृतसर और लाहौर और बाद में दुबई संयुक्त अरब अमीरात ले जाया गया, जहां ईंधन ङरे जाने की एवज में 27 यात्रियों को रिहा किया गया, जिसमें एक गंभीर रूप से घायल बंधक भी शामिल था, जिसने बाद में अपनी चोटों के कारण दम तोड़ दिया है.
यात्री प्लेन में एक अपहरणकर्ता से भिड़ गया था, इस दौरान आतंकी का चाकू यात्री की गर्दन पर लग गया था, जिससे उसकी एक नस कट गई थी. वह लहूलुहान हो गया. ऐसे में अपहरणकर्ताओं ने उसे दुबई में ही उतार दिया था. उस यात्री की पहचान 25 साल के रूपेन कात्यान के तौर पर हुई थी. बाद में उसकी मौत हो गई, आखिरकार विमान कंधार, अफगानिस्तान में उतरा जो उस समय तालिबान के नियंत्रण में था.
IC-814 कंधार हाईजैक में शानदार स्टारकास्ट है. इनमें नसीरुद्दीन शाह, पंकज कपूर, विजय वर्मा, दीया मिर्जा, अरविंद स्वामी और दीया मिर्जा शामिल है. सीरीज में सभी मंझे हुए कलाकारों को क्रिटिक्स की खूब वाहवाही मिली.
वहीं अब खबर आ रही है कि नेटफ्लिक्स कंटेंट हेड को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 'IC814' वेब सीरीज कंटेंट विवाद पर कल तलब किया है.