menu-icon
India Daily

‘...लोग कुत्ते का मांस खाते हैं’, बुरी फंसी समय रैना के शो की कंटेस्टेंट, विवादित बयान पर FIR हई दर्ज

समय रैना कॉमेडी की दुनिया के सुपर हीरो कहे जाते हैं. हालांकि उनके कई बयान उन्हें परेशानी में डाल देती है, लेकिन इस बार विवादों में वह नहीं बल्कि उनके शो इंडियाज गॉट लेटेंट में पहुंची अरुणाचल प्रदेश की एक कंटेस्टेंट पहुंच गई हैं.

auth-image
Edited By: Shanu Sharma
Samay Raina India Got Latent
Courtesy: Social Media

Samay Raina India Got Latent: कॉमेडी की दुनिया में समय रैना का नाम सबसे ऊपर है. आज कल के युवा समय रैना को उनकी रोस्टिंग करने के अंदाज के कारण बेहद पसंद करते हैं. सोशल मीडिया पर उनके लाखों फैंस हैं, जो उनके बेबाक अंदाज के कायल हैं. समय रैना अक्सर अपनी बातों से माहौल को हसनुमा बना देते हैं, हालांकि कभी-कभी उनका मजाक उनके ऊपर भारी पड़ता है. हालांकि इस बार समय नहीं बल्कि उनकी शो में पहुंची कॉमेडियन विवादों में फंसती नजर आ रही हैं.

यूट्यूब पर स्ट्रीम की जाने वाली कॉमेडी शो इंडियाज गॉट लेटेंट युवाओं के बीच काफी फेमस है. इस शो में कई नए कॉमेडियन को अपनी कला दिखाने का मौका दिया जाता है. हालांकि कॉमेडी के दौरान कुछ ऐसी बातें भी हो जाती है जो किसी ना किसी की भावना को ठेस पहुंचा दे.ऐसा ही एक मामला सामने आया है.

विवादों में फंसी इंडियाज गॉट लेटेंट की कंटेस्टेंट

मिल रही जानकारी के मुताबिरक समय रैना के शो के नए एपिसोड में अरुणाचल प्रदेश की एक कंटेस्टेंट ने हिस्सा लिया था. उन्होंने अपना ना जेसी नबाम बताया था. अपने परफॉर्मेंस के दौरान जेसी बातों ही बातों में अपने राज्यों को लेकर एक ऐसी बात कह गईं जो उनके लिए अब मुसीबत बनता नजर आ रहा है. इंडियाज गॉट लेटेंट के नए एपिसोड का एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है. जिसमें समय एक सवाल करते नजर आ रहें हैं कि क्या आपने कभी कुत्ते का मांस खाया है? जिसपर उन्होंने अपना जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने तो कभी नहीं खाया लेकिन अरुणाचल के लोग खाते हैं.

कॉमेडियन बलराज सिंह घई का रिएक्शन

इतना ही नहीं उन्होंने अपने जवाब में आगे कहा कि मुझे यह बात इसलिए पता है क्योंकि मेरे दोस्त भी इसे खाते हैं. वह कभी-कभी अपने पालतू जानवरों को भी खा जाते हैं. उनके इस जवाब पर शो के जज के रूप में बैठे कॉमेडियन बलराज सिंह घई ने क्रॉस सवाल पूछते हुए  कहा कि क्या ये सब बस आप कहने के लिए लिए कह रही हैं या फिर सच है. जिसपर उन्होंने अपने जवाब को दोहराते हुए कहा कि यह बात बिल्कुल सच है. अब उनके इस वीडियो के वायरल होने के बाद एक शख्स ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी.

लड़की के खिलाफ शिकायत दर्ज

अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी कामेंग जिले के सेप्पा निवासी अरमान राम वेली बखा ने जेसी द्वारा दी गई टिप्पणी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने 31 जनवरी को मामला दर्ज करवाते हुए जेसी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने शो के दौरान अरुणाचल प्रदेश के लोगों के बारे में अपमानजनक टिप्पणी दी है. हालांकि इस मामले को लेकर अभी तक समय रैना की ओर से कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है. लेकिन अरमान राम वेली द्वारा की गई शिकायत की कॉपी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.