menu-icon
India Daily

Misha Agarwal Dies: 25वें जन्मदिन से 2 दिन पहले इस कंटेंट क्रिएटर ने तोड़ा दम, डिजिटल दुनिया में शोक की लहर

Content Creator Misha Agarwal Dies: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर मीशा अग्रवाल का उनके 25वें जन्मदिन से दो दिन पहले अचानक निधन हो गया. इस दिल दहला देने वाली खबर की पुष्टि 25 अप्रैल 2025 को उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर परिवार के शेयर की गई पोस्ट से हुई है.  

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Content Creator Misha Agarwal Dies
Courtesy: Social Media

Misha Agarwal Dies: पॉपुलर कंटेंट क्रिएटर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर मीशा अग्रवाल का उनके 25वें जन्मदिन से दो दिन पहले अचानक निधन हो गया. इस दिल दहला देने वाली खबर की पुष्टि 25 अप्रैल 2025 को उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर परिवार के शेयर की गई पोस्ट से हुई है.  

शेयर की हुई पोस्ट में लिखा, 'हम बहुत भारी मन से मीशा अग्रवाल के निधन की खबर साझा कर रहे हैं. आप सभी ने जो उन्हें प्यार और समर्थन दिया, उसके लिए बेहद धन्यवाद. हम इस गहरे नुकसान से उबरने की कोशिश कर रहे हैं. कृपया उन्हें अपनी प्रार्थनाओं में याद रखें और उनकी आत्मा को अपने दिलों में संजोकर रखें.'  

इंफ्लुएंसर मीशा अग्रवाल का निधन

बयान के साथ साझा किए गए कैप्शन में परिवार ने कहा, 'हमारा नुकसान अकल्पनीय है. हमारे पास शब्द नहीं हैं. अपना ख्याल रखें.' मीशा की बहन मुक्ता अग्रवाल ने भी कमेंट करते हुए फैंस को आश्वस्त किया कि, 'दोस्तों, कृपया घबराएं नहीं. आप इस खबर को जानने के हकदार हैं, इसलिए हमने यह अपडेट शेयर किया है. हम इस समय यह बताने की स्थिति में नहीं हैं कि कैसे और क्यों.'   

सोशल मीडिया पर शोक की लहर

मीशा अग्रवाल के निधन की खबर से इंस्टाग्राम और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शोक और श्रद्धांजलि के संदेशों की बाढ़ आ गई. एक यूजर ने भावुक होकर लिखा,'काश तुम्हें पता होता कि तुम्हें कितना प्यार किया जाता था, मीशा.' दूसरे ने कहा, 'यह अविश्वसनीय है. तुम्हारी आवाज अब भी हमारे दिलों में गूंज रही है. भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे.'  

मीशा अग्रवाल अपनी रचनात्मकता, अनोखे कंटेंट और गर्मजोशी भरे जुड़ाव के लिए जानी जाती थीं. उन्होंने लाखों दिलों को छुआ था और अपने छोटे से करियर में एक गहरी छाप छोड़ दी थी. मीशा के परिवार ने इस अपार दुख की घड़ी में सभी से प्राइवेसी का सम्मान करने की अपील की है. उनकी मृत्यु के कारणों के बारे में कोई आधिकारिक विवरण अभी साझा नहीं किया गया है.