menu-icon
India Daily

Gadar 2 के मेकर्स पर भड़के 'उड़ जा काले कावा' गाने के कंपोजर, कहा-'... मुझे बताया तक नहीं'

Uttam Singh Accuses Gadar 2 Makers: म्यूजिक कंपोजर उत्तम सिंह ने 'गदर 2' के मेकर्स पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने हालिया इंटरव्यू में कहा कि फिल्म के मेकर्स ने बिना परमिशन के उनके गानों का इस्तेमाल किया है.

auth-image
Edited By: Srishti Srivastava
Gadar 2 के मेकर्स पर भड़के 'उड़ जा काले कावा' गाने के कंपोजर, कहा-'... मुझे बताया तक नहीं'

नई दिल्ली: सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' का इन दिनों बोलबाला है. इस फिल्म ने कमाई के मामले में कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. वहीं अब इससे जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. म्यूजिक कंपोजर उत्तम सिंह ने फिल्म के मेकर्स पर बड़ा आरोप लगाया है. उत्तम सिंह ने कहा कि उनके दो गानें, 'मैं निकला गड्डी लेके' और 'उड़ जा काले कावा' को बिना उनकी परमिशन के फिल्म में इस्तेमाल किया गया है.

यह भी पढ़ें- शरीर के इस जगह पर है तिल तो समझें नहीं रहेगी आर्थिक तंगी, जानें तिल का किस्मत से क्या है कनेक्शन ?

क्या बोले म्यूजिक कंपोजर?
म्यूजिक कंपोजर उत्तम सिंह ने हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में कहा, 'उन्होंने मुझे 'गदर 2' के लिए नहीं बुलाया और फोन करके काम मांगने की मेरी आदत नहीं है. उन्होंने फिल्म में मेरे दो गानों का इस्तेमाल किया है. इतना ही नहीं, उन्होंने मेरे बैकग्राउंड म्यूजिक का इस्तेमाल किया है. कम से कम मेरे गानों का इस्तेमाल करने से पहले मुझसे पूछ तो लेते. पूछने और बात करने का मैनर तो रखना चाहिए.'

यह भी पढ़ें- गोंड पेंटिंग, बिदरी सुराही से लेकर नगालैंड शॉल तक.... PM मोदी ने BRICS नेताओं को दिया ये गिफ्ट

'गदर 2' की कमाई 
'गदर 2' अनिल शर्मा की 2001 में आई फिल्म 'गदर एक प्रेम कथा' का सीक्वल है. सनी देओल और अमीषा पटेल ने तारा सिंह और सकीना की अपनी भूमिका को फिर से दोहराया. अनिल के बेटे उत्कर्ष शर्मा ने भी फिल्म में जीते के रूप में अपनी भूमिका दोहराई. 'गदर 2' तारा सिंह की अपने बेटे चरणजीत सिंह को पाकिस्तानी सेना से छुड़ाने के लिए पाकिस्तान की यात्रा की कहानी है. 11 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म ने करीब 411.10 करोड़ की कमाई की है.

यह भी पढ़ें- Bihar: मंत्री तेज प्रताप यादव ने बताया किसकी कृपा से चांद पर पहुंचा चंद्रयान-3...देखें VIDEO