menu-icon
India Daily

अनुराग कश्यप की मुश्किलें बढ़ी, ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में शिकायत दर्ज

शिकायतकर्ता ने अनुराग के बयान, "ब्राह्मण पे मैं मूतूंगा... कोई प्रॉब्लम?" को आपत्तिजनक और जाति-आधारित नफरत फैलाने वाला बताया है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Anurag Kashyap

बॉलीवुड के चर्चित फिल्म निर्माता और अभिनेता अनुराग कश्यप एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. शुक्रवार (18 अप्रैल, 2025) को उनके खिलाफ मुंबई पुलिस में एक शिकायत दर्ज की गई, जिसमें उन पर ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ अपमानजनक और जातिवादी टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया है. शिकायतकर्ता ने अनुराग के बयान, "ब्राह्मण पे मैं मूतूंगा... कोई प्रॉब्लम?" को आपत्तिजनक और जाति-आधारित नफरत फैलाने वाला बताया है. इस टिप्पणी ने सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं आई हैं, जहां कई यूजर्स और कार्यकर्ता इसे निंदनीय ठहरा रहे हैं.

शिकायतकर्ता का बयान

शिकायतकर्ता, अशुतोष जे. दुबे, जो बीजेपी महाराष्ट्र के एसएम लीगल और एडवाइजरी विभाग के प्रमुख और वकील हैं, ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस कानूनी कदम की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, "मैंने @MumbaiPolice को आधिकारिक शिकायत दी है, जिसमें @anuragkashyap72
 के ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ अपमानजनक और जातिवादी टिप्पणी के लिए FIR दर्ज करने की मांग की है. इस तरह का घृणित भाषण सभ्य समाज में स्वीकार्य नहीं है. कानून को अपना काम करना चाहिए." 

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को टैग करते हुए, दुबे ने कहा, "ब्राह्मण समुदाय के सदस्य के रूप में, मैं अनुराग कश्यप की इस अपमानजनक और घृणास्पद टिप्पणी से आहत हूं. यह बयान न केवल जातिवादी है, बल्कि यह नफरत को बढ़ावा देता है और संविधान में निहित गरिमा और समानता के सिद्धांतों का उल्लंघन करता है."

विवाद का मूल कारण

यह विवाद अनुराग के उस बयान से शुरू हुआ, जिसमें उन्होंने सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) की आलोचना की थी. CBFC ने प्रतीक गांधी और पत्रलेखा अभिनीत फिल्म फुले की रिलीज में देरी की, जो ज्योतिराव फुले और सावित्रीबाई फुले की जीवनी पर आधारित है. फिल्म को लेकर महाराष्ट्र के कुछ ब्राह्मण समुदाय ने गलत चित्रण का आरोप लगाया था. अनुराग ने CBFC के फैसले पर सवाल उठाए और प्रदर्शनकारियों पर पाखंड का आरोप लगाया. उनकी विवादित टिप्पणी एक इंस्टाग्राम यूजर के कमेंट के जवाब में आई थी.

अब तक की स्थिति

अनुराग ने अभी तक इस शिकायत पर कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया नहीं दी है. मुंबई पुलिस ने भी इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है और यह स्पष्ट नहीं है कि FIR दर्ज की गई है या नहीं. सोशल मीडिया पर कानूनी कार्रवाई की मांग तेज हो रही है.