menu-icon
India Daily

Swati Sachdeva: कौन हैं कॉमेडियन स्वाति सचदेवा? रणवीर इलाहाबादिया के बाद मां पर की भद्दी कॉमेडी, भड़के लोग

जानी मानी कॉमेडियन स्वाति सचदेवा अपने एक मजाक को लेकर मुश्किल में फंस गई हैं. कॉमेडियन का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी मां के रिएक्शन के बारे में किस्सा सुना रही हैं जो लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आया.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Swati Sachdeva
Courtesy: Social Media

Swati Sachdeva: कॉमेडियन स्वाति सचदेवा अपने स्टैंड-अप परफॉर्मेंस के एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मुश्किल में फंस गई हैं. अपने ओपन माइक एक्ट के दौरान, उन्होंने अपनी मां के रिएक्शन के बारे में मजाक किया था जो लोगों को पसंद नहीं आया. वीडियो में मां-बेटी के बीच टकराव, खिलौने के गैजेट से जुड़ी बातें और बाद में यह दावा करना कि वाइब्रेटर उनके पिता का था. वीडियो के आखिर में, उन्होंने सेक्स टॉय गैजेट को दामादजी कहा, जिसका मतलब है दामाद. अब, सोशल मीडिया पर नेटिजन्स ने कॉमेडियन को अपने माता-पिता को शामिल करने के लिए फटकार लगाई है.

नेटिजन्स को ये बात बिल्कुल पसंद नहीं आई की कॉमेडी में अपने माता-पिता को शामिल किया है. यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के इंडियाज गॉट लैटेंट से संबंधित एक भद्दी टिप्पणी करने के बाद उन पर निशाना साधा गया. यहां तक ​​कि कुणाल कामरा भी महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे पर पैरोडी गाना बनाने और उन्हें 'देशद्रोही' कहने के बाद मुश्किल में पड़ गए.

स्वाति सचदेवा पर भड़कें लोग

भारत में अश्लीलता पर सख्ती से नजर रखी जा रही है. रणवीर और कुणाल के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज होने के बाद, नेटिजेंस स्वाति को निशाने पर ले रहे हैं. हालांकि, यह तो समय ही बताएगा कि उनके खिलाफ कोई कार्रवाई होगी या नहीं. सभी जानते हैं कि स्वाति के सोशल मीडिया पर बहुत सारे फैंस हैं और उनके अकाउंट का नाम 'swati.sachdeva95' है. उनके सोशल मीडिया हैंडल पर 1.1 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं और उनका यूट्यूब नाम '@swatisachdeva95' है.  

इसके करीब 924K सब्सक्राइबर हैं. अब, FilmiBeat की एक रिपोर्ट के अनुसार, स्वाति की कुल संपत्ति कथित तौर पर लगभग 2-3 करोड़ रुपये है. हालांकि, उन्होंने इससे संबंधित कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.

कौन हैं स्वाति सचदेवा?

लोकसत्ता की एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्वाति बाइसेक्शुअल हैं और एक लेखिका होने के साथ-साथ एक डिजिटल कंटेंट क्रिएटर भी हैं. LGBTQ समुदाय से जुड़ी उनकी एक क्लिप ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं. वह दिल्ली से हैं और 1992 में उनका जन्म हुआ था. उनके लिंक्डइन हैंडल के अनुसार, उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी से मार्केटिंग और एडवरटाइजिंग में अपनी पढ़ाई पूरी की है. भारतीय कॉमेडी जोन में खुद के लिए एक बीट बनाने के अलावा, लेखन नर्वस-व्रैकिंग है और वह नेटफ्लिक्स के लिए एक लेखिका भी रही हैं.

यह 2019 की बात है जब स्वाति ने आइसोबार के साथ अपने करियर की शुरुआत की. यह एक डिजिटल एजेंसी है और कॉमेडी के लिए उनके जुनून ने जल्द ही एक अलग रोशनी ले ली. अमेजॉन प्राइम वीडियो की मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडी कॉमिक्स्टन के ज़रिए स्वाति को टॉप 20 में जगह मिली. तब से, कॉमेडियन, अपने तीखे अवलोकन कौशल और मजेदार हास्य के साथ, संबंधित कहानी कहने का काम कर रही हैं.