Indias Got Latent Row: पॉपुलर शो इंडियाज गॉट लेटेंट पर हुए विवाद के बाद सोमवार को कॉमेडियन समय रैना महाराष्ट्र साइबर सेल के अधिकारियों के सामने पेश हुए. तीन बार समन भेजे जाने के बाद समय साइबर क्राइम के दफ्तर पहुंच गए हैं. सामने आई वीडियो में देखा जा सकता है कि समय रैना कोर्ट के अंदर जा रहे हैं.
Also Read
- दिल का दर्जी बने राजकुमार राव की मिस्ट्री गर्ल के नाम से उठा पर्दा, लीक हुआ 'स्त्री' में श्रद्धा कपूर के किरदार का नाम!
- Dhanashree Verma Divorce: रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने धनश्री वर्मा को लपेटा, जानें चहल से तलाक के बाद ऐसा क्या किया?
- Anupama New Entry: अनुपमा में होगी नए किरदार की एंट्री, राही और प्रेम की जिंदगी में भूचाल लाएगा ये शख्स, सेट से लीक हुई तस्वीरें
#WATCH | Samay Raina Arrives At Maharashtra Police Cyber Cell In Mahape Over India’s Got Latent Show Controversial@Raina_Assainar #samayraina #Mumbai #navimumbai #Maharashtra #indiasgotlatent pic.twitter.com/lTOZuuYHyV
— Free Press Journal (@fpjindia) March 24, 2025
बता दें कि एफआईआर दर्ज होने के समय कॉमेडियन भारत में नहीं थे और इसलिए कई बार तलब किए जाने के बावजूद वे अधिकारियों के सामने अपना बयान दर्ज नहीं करा सके.सोमवार दोपहर को समय को महापे स्थित महाराष्ट्र साइबर सेल के दफ्तर में पहुंचते देखा गया.
चुपचाप अंदर जाते हुए दिखाई दिए समय रैना
सामने आई वीडियो में देखा जा सकता है कि वह चुपचाप अंदर जा रहे हैं और मीडिया के सामने आने उन्होंने परहेज किया. इससे पहले महाराष्ट्र साइबर सेल ने रणवीर अल्लाहबादिया, अपूर्वा मुखीजा और आशीष चंचलानी के बयान दर्ज किए थे, जो इंडियाज गॉट लैटेंट के कॉन्ट्रोवर्शिल एपिसोड का भी हिस्सा थे, जिसने देश भर में हंगामा मचा दिया था.
समय ने मांगा था 17 मार्च तक का टाइम
जानकारी के लिए बताते चलें कि 'इंडियाज गॉट लैटेंट' विवाद के बाद से ही समय अपने लाइव शो के लिए कनाडा में थे. जबकि एफआईआर में नामजद कई लोगों ने अपने बयान दर्ज कराए, समय ने अधिकारियों के सामने पेश होने और अपना बयान दर्ज कराने के लिए 17 मार्च तक का समय मांगा था.
जो लोग नहीं जानते, उन्हें बता दें कि यह सब तब शुरू हुआ जब यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने समय के इंडियाज गॉट लैटेंट में गेस्ट के रूप में आने के दौरान एक कंटेस्टेंट से अश्लील सवाल किया. उन्होंने कंटेस्टेंट से पूछा, "क्या आप अपने माता-पिता को जीवन भर सेक्स करते देखना पसंद करेंगे या एक बार शामिल होकर इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे?"