India's Got Latent Controversy: मुंबई में महाराष्ट्र साइबर सेल के अधिकारियों ने यूट्यूबर और कॉमेडियन समय रैना से 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो में प्रसारित आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर पूछताछ की. ससे पहले 24 फरवरी को भी रैना से पूछताछ की गई थी. बताते चले कि इस मामले में पहले ही कई अन्य यूट्यूबर्स और कंटेंट क्रिएटर्स से पूछताछ की जा चुकी है.
बता दें कि फरवरी में यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के एक एपिसोड के दौरान रणवीर इलाहाबादिया द्वारा की गई एक आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर विवाद खड़ा हो गया था. शो में यूट्यूबर आशीष चंचलानी, अपूर्व मुखीजा, समय रैना और अन्य कंटेंट क्रिएटर्स शामिल थे. इस शो में रणवीर इलाहाबादिया ने एक प्रतियोगी से अश्लील और असामान्य सवाल पूछा था, जिससे वहां मौजूद अन्य मेहमान भी हैरान रह गए. यह सवाल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद कई लोगों ने इस पर आपत्ति जताई और एफआईआर दर्ज की गई.
समय रैना और अन्य के खिलाफ केस दर्ज
महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने 30 से अधिक लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और सभी को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. इससे पहले रणवीर इलाहाबादिया, आशीष चंचलानी और अपूर्व मुखीजा से भी पूछताछ की जा चुकी है.
एफआईआर के अनुसार, शो में दिखाई गई सामग्री सार्वजनिक रूप से यूट्यूब पर उपलब्ध थी और यह यूट्यूब के गाइडलाइंस के खिलाफ थी। विवाद बढ़ने के बाद शो यूट्यूब से हटा दिया गया।
रणवीर इलाहाबादिया ने क्या कहा था?
रणवीर ने प्रतियोगी से सवाल किया, ''क्या आप अपने माता-पिता को हर दिन सेक्स करते देखना पसंद करेंगे या उनके साथ मिलकर इसे हमेशा के लिए खत्म करना चाहेंगे?''
बताते चले कि यह सवाल सुनकर समय रैना और अन्य जज भी हैरान रह गए. रैना ने तुरंत कहा, ''क्या बकवास है? रणवीर भाई को क्या हो गया है?'' इस विवाद के बाद रणवीर ने माफी मांगते हुए कहा कि यह उनकी बड़ी गलती थी और यह मजाकिया नहीं था.
सुप्रीम कोर्ट की कड़ी टिप्पणी
ये मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा, जहां एक बेंच ने रैना का नाम लिए बिना उनकी कनाडा में किए गए बयान पर नाराजगी जताई. जस्टिस कांत ने कहा, ''ये युवा बहुत ज़्यादा होशियार हो रहे हैं. उन्हें लगता है कि हम पुरानी पीढ़ी के हो गए हैं.''