menu-icon
India Daily

राखी सावंत से ऐसा क्या कह गए कॉमेडियन महीप सिंह? गुस्साई एक्ट्रेस ने स्टेज पर फेंक मारी कुर्सी

Rakhi Sawant: एक्ट्रेस और बिग बॉस की कंटेस्टेंट रह चुकी राखी सावंत एक बार फिर खबरों में आ गई है. हाल ही में एक्ट्रेस को समय रैना के शो इंडियाज गॉट लैटेंट में स्पेशल गेस्ट के रूप में देखा गया था. समय और दूसरे जजों के साथ एक्ट्रेस की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. लेकिन जहां राखी होती है, वहां ड्रामा होना तो तय है. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया जिसमें राखी को गुस्से में मंच के बीच में कुर्सी फेंकते और वहां से जाते देखा जा सकता हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Rakhi Sawant
Courtesy: Social Media

Rakhi Sawant: एक्ट्रेस और बिग बॉस की कंटेस्टेंट रह चुकी राखी सावंत हाल ही में समय रैना के शो इंडियाज गॉट लैटेंट में स्पेशल गेस्ट के रूप में शामिल हुईं थी. समय और दूसरे जजों के साथ एक्ट्रेस की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जहां राखी होती है, वहां ड्रामा होना तो तय है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें गुस्से में राखी मंच के बीच में कुर्सी फेंकती और वहां से जाती दिखाई दे रही हैं. 

हालांकि ये पता नहीं चल पाया है कि राखी क्यों भड़की. शो के मेकर्स ने अभी तक इस घटना पर किसी तरह का कोई रिएक्शन साझा नहीं किया है. लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है की यह सिर्फ नाटक और स्क्रिप्टेड है.

कॉमेडियन महीप सिंह पर भड़की राखी सावंत

मंगलवार (8 अक्टूबर) को दिल्ली में शूटिंग के दौरान इंडियाज गॉट लैटेंट के सेट पर मौजूद एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा कि राखी और कॉमेडियन महीप सिंह के बीच बहस हुई थी. अब वायरल हो रहे वीडियो पर रिएक्ट करते हुए, एक यूजर ने एक्स पर लिखा, 'मैंने 3.30 एपिसोड देखा और शो 45 मिनट देरी से शुरू हुआ. जब पर्दा हटा, तो राखी सावंत ने शो में एंट्री की और कहा 'महीप जी मेरे अंडरगारमेंट्स चुरा के भाग गए थे', जिस पर महीप ने जवाब दिया 'तो वापस भी तो दे दिए थे.'

उन्होंने आगे कहा, 'इस समय हमें पता था कि यह 3 घंटे तक बहुत मजेदार होने वाला है और निश्चित रूप से ऐसा ही हुआ. पूरे 3.30 शो में राखी महीप को बुड्ढे और दादाजी के चुटकुले सुनाती रहीं, यहाँ तक कि महीप जी ने पहले एपिसोड में जवाब देना बंद कर दिया. लेकिन फिर बाद में जवाब देना जारी रखा.'

इसके बाद उन्होंने बात को खत्म करते हुए लिखा, 'बलराज ने आखिरकार अच्छा व्यवहार किया, लेकिन राखी ने अक्सर उसे बीच में ही रोक दिया, जिस पर पैनल में किसी और ने कुछ नहीं कहा. समय अपने तरीके से काम कर रहा था और आखिर में, समय ने कहा कि ब्रीफिंग देना पड़ेगा और यह 7.30 बजे के शो में हुआ.' 

दूसरे यूजर ने भी कहा कि राखी का महीप के साथ झगड़ा हुआ था. कुछ घंटे पहले, समय ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर राखी के साथ कुछ तस्वीरें साझा कीं.

राखी सावंत के बारे में

राखी, जो अब दुबई में बस गई हैं, इंस्टाग्राम पर अपने मज़ेदार वीडियो के साथ अपने फैंस का मनोरंजन करती रहती हैं. 'विवाद रानी' के नाम से मशहूर राखी अक्सर अपनी हरकतों और पैप्स के साथ बातचीत से लोगों का ध्यान खींचती हैं. मई 2024 में राखी का ऑपरेशन हुआ, जब उन्हें पता चला कि उनके गर्भाशय में ट्यूमर है. वह कुछ महीने पहले तक अपने एक्स पति आदिल खान दुर्रानी के साथ अपने तलाक को लेकर लगातार खबरों में बनीं हुई थीं.