menu-icon
India Daily

लखनऊ में कॉमेडी नहीं कर पाएं कॉमेडियन अनुभव बस्सी, मुलायम की बहू की शिकायत के बाद नहीं हुआ शो

स्टैंड-अप कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी का 15 फरवरी को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होने वाले शो को रद्द कर दिया गया.इस फैसले के पीछे पुलिस प्रशासन ने कानून-व्यवस्था संबंधी चिंताओं को प्रमुख कारण बताया है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Anubhav Bassi
Courtesy: Social Media

Anubhav Bassi: मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी का मोस्ट अवेटेड शो, जो 15 फरवरी को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होने वाला था, आखिरी समय में रद्द कर दिया गया. इस फैसले के पीछे पुलिस प्रशासन ने कानून-व्यवस्था संबंधी चिंताओं को प्रमुख कारण बताया है. बता दें की उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने डीजीपी प्रशांत कुमार को पत्र लिखकर इस शो पर आपत्ति जताई थी. उन्होंने आग्रह किया कि कार्यक्रम में महिलाओं के सम्मान को ठेस न पहुंचे और अगर ऐसा कोई जोखिम हो तो इसे पूरी तरह रद्द कर दिया जाए.

पत्र लिखकर की बस्सी के शो को रद्द करने की अपील

14 फरवरी को भेजे गए इस पत्र में बस्सी के पिछले शो का हवाला देते हुए कहा गया कि उनके कॉमेडी शोज में आपत्तिजनक और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया जाता है. अपर्णा यादव ने अपने पत्र में लिखा: 'ज्ञातव्य है कि 15 फरवरी को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में अनुराग सिंह बस्सी का कॉमेडी शो आयोजित किया जा रहा है. यूट्यूब चैनल पर उनके पिछले शो देखने के बाद पता चला है कि उनके शो में अभद्र शब्दों का प्रयोग किया जाता है. 

Anubhav Bassi
Anubhav Bassi Social Media

इसलिए आपसे (डीजीपी) यह अपेक्षा की जाती है कि कृपया सुनिश्चित करें कि इस प्रस्तावित कार्यक्रम और स्टैंड-अप कलाकारों के इसी तरह के कार्यक्रमों में महिलाओं के बारे में न तो अभद्र शब्द कहे जाएं और न ही कोई अशोभनीय टिप्पणी की जाए. अगर संभव हो तो ऐसे शो को रद्द किया जाए और भविष्य में अनुमति न दी जाए.'

एसीपी राधा रमन सिंह ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए शो के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) जारी करने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि शो के दौरान संभावित विरोध प्रदर्शन और कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने की आशंका को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. उन्होंने यह भी साफ किया कि कार्यक्रम में किसी भी तरह की आपत्तिजनक सामग्री होने की संभावना के कारण स्थानीय प्रशासन सतर्क था और भीड़ के आक्रोश को भड़कने से रोकने के लिए शो को रद्द करना जरुरी था.

रणवीर इलाहाबादिया विवाद से जुड़ा है मामला?

सूत्रों के अनुसार, अनुभव बस्सी के शो पर लिए गए इस सख्त फैसले का संबंध पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया के हालिया विवाद से भी हो सकता है. रणवीर ने एक यूट्यूब शो पर अनुचित टिप्पणियां की थीं, जिसके बाद उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हुई और सोशल मीडिया पर लोगों में भारी आक्रोश देखा गया. कई लोगों का मानना है कि इसी विवाद को देखते हुए प्रशासन ने पहले से ही सावधानी बरतते हुए बस्सी के शो को भी रद्द कर दिया, जिससे किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके.