Coldplay Concert Mumbai: ब्रिटिश बैंड Coldplay ने शनिवार शाम मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से भारत दौरे की शुरुआत की. क्रिस मार्टिन द्वारा लीड किया जाने वाला यह बैंड ने अपने फैंस को गानों और शानदार माहौल से हर किसी को झूमने पर मजबूर कर दिया था.
कॉन्सर्ट में कोल्डप्ले ने अपने सबसे पॉपुलर गाने 'फिक्स यू' और 'अ स्काई फुल ऑफ स्टार्स' गाए. इसके साथ ही रंगीन लाइट्स, शानदार डेकोर और कन्फेटी कैनन्स ने पूरे स्टेडियम को एक परियों की दुनिया में बदल दिया. फैंस के चेहरों पर खुशी और जोश देखते ही बन रहा था.
Coldplay's Chris Martin greeted the Mumbai audience with JAI SHREE RAM 🚩
— Sunanda Roy 👑 (@SaffronSunanda) January 19, 2025
The world knows the power of Prabhu Shri Ram.#ColdplayMumbai pic.twitter.com/YDnl7nH22P
क्रिस मार्टिन ने शो के दौरान हिंदी बोलकर भी फैंस को चौंका दिया. एक गाने के बाद उन्होंने शुक्रिया कहकर दर्शकों का धन्यवाद किया. सबसे हैरान करने वाला पल तब आया जब उन्होंने 'जय श्री राम' कहा. दरअसल, उन्होंने दर्शकों के हाथ में एक प्लेकार्ड देखा जिस पर 'जय श्री राम' लिखा था. इसे देखकर मार्टिन ने इसे जोर से पढ़ा और फिर पूछा, 'इसका मतलब क्या है?'. यह सुनकर दर्शक खुशी से झूम उठे.
Coldplay का मुंबई कंसर्ट सिर्फ म्यूजिक लवर्स के लिए ही नहीं, बल्कि क्रिकेट फैंस के लिए भी खास बन गया. शो के अंत में क्रिस मार्टिन ने अचानक भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम लिया. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, 'हमें शो खत्म करना होगा क्योंकि जसप्रीत बुमराह बैकस्टेज गेंदबाजी करने वाले हैं.' यह सुनते ही दर्शक हैरान और खुश हो गए.
कॉन्सर्ट से पहले क्रिस मार्टिन और उनकी पार्टनर, एक्ट्रेस डकोटा जॉनसन को मुंबई के प्रसिद्ध बाबुलनाथ मंदिर में पूजा करते देखा गया था. दोनों ने पारंपरिक भारतीय कपड़े पहने थे, जो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.
कोल्ड प्ले का अगला कॉन्सर्ट मुंबई में 21 जनवरी को होगा. उनके 'Music of the Spheres' टूर का भारतीय चरण फेज BookMyShow Live द्वारा आयोजित किया गया है. क्रिस मार्टिन की परफॉर्मेंस, हिंदी बोलने की कोशिश फैंस के लिए हमेशा यादगार रहेगा.