CID X Review: Prime Video पर सीआईडी 2 का सीजन देखने से पहले पढ़ ले ये रिव्यू, क्या पहले की तरह है दमदार या फिर..
21 दिसंबर को सोनी टीवी पर रात 10 बजे प्रीमियर हुए सीजन 2 ने फैंस को पुरानी यादों में डुबो दिया. शो के पहले एपिसोड को लेकर ट्विटर और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फैंस का तांता लग गया.
CID X Review: छह साल के लंबे इंतजार के बाद, टेलीविजन शो ‘CID’ ने अपने नए सीजन के साथ छोटे पर्दे पर वापसी की है. दया शेट्टी, आदित्य श्रीवास्तव (इंस्पेक्टर अभिजीत) और शिवाजी साटम (एसीपी प्रद्युमन) जैसे जाने-माने चेहरों ने एक बार फिर दर्शकों को रोमांचित कर दिया है.
पहले एपिसोड पर फैंस का रिएक्शन
21 दिसंबर को सोनी टीवी पर रात 10 बजे प्रीमियर हुए सीजन 2 ने फैंस को पुरानी यादों में डुबो दिया. शो के पहले एपिसोड को लेकर ट्विटर और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फैंस का तांता लग गया. पहले एपिसोड पर रिएक्ट करते हुए एक ने लिखा, 'यह ऐसा है जैसे मेरा बचपन फिर से लौट आया है। #CID2 ने वह जादू फिर से बिखेर दिया है.' दूसरे ने कहा, 'वीएफएक्स, रहस्य और हमारे पसंदीदा किरदारों की वापसी ने शो को और भी खास बना दिया है.' तीसरे ने लिखा, 'पहला एपिसोड पूरी तरह से बांधे रखने वाला था। रोमांच और एक्शन का नया स्तर देखने को मिला,'
सीजन 2 में क्या है खास?
नए सीजन का प्रसारण हर शनिवार और रविवार रात 10 बजे होगा। दर्शक इसे सोनीलिव ऐप पर भी स्ट्रीम कर सकते हैं. नए सीजन से दिग्गज कलाकारों की वापसी हुई है जिसमें शिवाजी साटम, दया शेट्टी और आदित्य श्रीवास्तव ने अपने किरदारों के साथ शो को जीवंत बना दिया है. उनके संवाद और अभिनय अब भी उतने ही प्रभावशाली हैं.
प्रशंसकों के लिए खास जुड़ाव
‘CID’ केवल एक शो नहीं बल्कि दर्शकों की भावनाओं और बचपन की यादों का हिस्सा है. इसके संवाद, जैसे 'दया, दरवाजा तोड़ दो!' और 'कुछ तो गड़बड़ है,' आज भी लोगों की जुबान पर हैं. 1998 में पहली बार लॉन्च हुआ यह शो भारत के सबसे लंबे समय तक चलने वाले क्राइम थ्रिलर्स में से एक है. इसके किरदार, केस सॉल्विंग स्टाइल, और एसीपी प्रद्युमन के करिश्माई नेतृत्व ने इसे एक कल्ट क्लासिक बना दिया.
Also Read
- PM Kisan 19th Installment Date: मोदी सरकार अन्नदाताओं को देगी 6 की जगह 10 हजार! इस दिन आएगी पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त
- जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी और सोनम बाजवा पर भी छाया 'काली एक्टिवा' का खुमार, बना डाली ऐसी वीडियो
- रूस के 'ब्रह्मास्त्र' को नहीं झेल पाया यूक्रेन का तेंदुआ टैंक, Video में देखें पुतिन ने कैसे जेलेंस्की की सेना पर बरपाया कहर