CID X Review: छह साल के लंबे इंतजार के बाद, टेलीविजन शो ‘CID’ ने अपने नए सीजन के साथ छोटे पर्दे पर वापसी की है. दया शेट्टी, आदित्य श्रीवास्तव (इंस्पेक्टर अभिजीत) और शिवाजी साटम (एसीपी प्रद्युमन) जैसे जाने-माने चेहरों ने एक बार फिर दर्शकों को रोमांचित कर दिया है.
21 दिसंबर को सोनी टीवी पर रात 10 बजे प्रीमियर हुए सीजन 2 ने फैंस को पुरानी यादों में डुबो दिया. शो के पहले एपिसोड को लेकर ट्विटर और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फैंस का तांता लग गया. पहले एपिसोड पर रिएक्ट करते हुए एक ने लिखा, 'यह ऐसा है जैसे मेरा बचपन फिर से लौट आया है। #CID2 ने वह जादू फिर से बिखेर दिया है.' दूसरे ने कहा, 'वीएफएक्स, रहस्य और हमारे पसंदीदा किरदारों की वापसी ने शो को और भी खास बना दिया है.' तीसरे ने लिखा, 'पहला एपिसोड पूरी तरह से बांधे रखने वाला था। रोमांच और एक्शन का नया स्तर देखने को मिला,'
CID Is back. Happy to see the trio abhijeet , Daya and our beloved ACP Sir😊😊 #CIDReturns #CIDseason2 pic.twitter.com/vZPaNTIBCF
— CHINTHAPANTI GOWTHAM REDDY (@GowthamreddyC) December 21, 2024
Nostalgic.
— Black Cat (@LGWing2021) December 21, 2024
No other crime show can match legacy of this
..
Argue with the wall😒#CID2 pic.twitter.com/V0M3q6U6Xc
#CID2
— Jadu 🪄 (@bandral_boy) December 21, 2024
CID is back
Famous dialogue of ACP pratuban. pic.twitter.com/oXFOSpNAhr
And THEY'RE Back With a Bang 🔥 Now Watching : #CID2 | @SONYTV pic.twitter.com/P46RmLK6AH
— Mufaddal Parody (@mufaddal_voira) December 21, 2024
Whether you're a longtime fan or new to #CID2,the first episode will have you hooked.Witness the return of ACP Pradyuman Abhijeet Daya & entire CID team brings back all the classic elements that made us fall in love with the show in the ❤️place#sonyliv @SonyTV#zelena #Magdeburg https://t.co/VDslp5eIrt pic.twitter.com/qOcpOPBSpX
— Abhishek sharma (@Abhi_sharma187) December 21, 2024
For all the CID fans out there, the wait is FINALLY over! Season 2 is here❤️
— Abhishek sharma (@Abhi_sharma187) December 21, 2024
The wait is OVER! CID is back with Season 2! Get ready for thrilling mysteries, iconic characters, and the signature "Daya" punch. 👊
"Kuch to gadbad hai,Daya!"#SonyTv @SonyTV#CID2#zelena #Magdeburg pic.twitter.com/iCxKvvUqtF
The VFX, thrill, suspense, action and all in all my Favourite people!!😭🫶🏻💗
— Trippyyyy🐣 (@Bhaiyaajiismile) December 21, 2024
LOVED THE EPISODE!!💥🔥#CID2 #CIDReturns
नए सीजन का प्रसारण हर शनिवार और रविवार रात 10 बजे होगा। दर्शक इसे सोनीलिव ऐप पर भी स्ट्रीम कर सकते हैं. नए सीजन से दिग्गज कलाकारों की वापसी हुई है जिसमें शिवाजी साटम, दया शेट्टी और आदित्य श्रीवास्तव ने अपने किरदारों के साथ शो को जीवंत बना दिया है. उनके संवाद और अभिनय अब भी उतने ही प्रभावशाली हैं.
‘CID’ केवल एक शो नहीं बल्कि दर्शकों की भावनाओं और बचपन की यादों का हिस्सा है. इसके संवाद, जैसे 'दया, दरवाजा तोड़ दो!' और 'कुछ तो गड़बड़ है,' आज भी लोगों की जुबान पर हैं. 1998 में पहली बार लॉन्च हुआ यह शो भारत के सबसे लंबे समय तक चलने वाले क्राइम थ्रिलर्स में से एक है. इसके किरदार, केस सॉल्विंग स्टाइल, और एसीपी प्रद्युमन के करिश्माई नेतृत्व ने इसे एक कल्ट क्लासिक बना दिया.