CID 2: टीवी के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शो में से एक CID ने टीवी पर वापसी कर ली है. CID का पहला सीज़न 1998 में शुरू हुआ था. शिवाजी साटम, दयानंद शेट्टी, आदित्य श्रीवास्तव और अन्य स्टार्स वाले इस शो ने लगभग दो दशक तक काम किया. पहला सीज़न 2018 में खत्म हुआ था. कुछ साल बाद मेकर्स ने शो को फिर से शुरू किया और CID 2 शुरू किया. ACP प्रद्युमन, दया, अभिजीत शो में वापस आ गए. शो में एक नई एंट्री ने भी चर्चा बटोरी. पार्थ समथान ने ACP आयुष्मान के रूप में शो में एंट्री की.
एसीपी प्रद्युमन की दोबारा एंट्री के बाद पार्थ समथान शो से हो जाएंगे बाहर?
'सीआईडी 2' के फैंस शो की वापसी से खुश थे, वहीं एसीपी प्रद्युमन की मौत ने सभी को चौंका दिया. एसीपी प्रद्युमन की भूमिका निभाने वाले शिवाजी साटम ने शो से बाहर निकलने को लेकर हिंट दिया. कई लोगों को इस बात से शॉक लगा. सोशल मीडिया पर एसीपी प्रद्युमन कई दिनों तक ट्रेंड करते रहे क्योंकि फैंस ने उनकी तत्काल वापसी की मांग की थी. उनके बाहर निकलने के बाद पार्थ समथान ने नए एसीपी के रूप में सीआईडी 2 में एंट्री ली.
क्या पार्थ शो से बाहर हो जाएंगे?
उनकी एंट्री ने उनके फैंस को एक्साइटेड कर दिया. पार्थ समथान ने एसीपी आयुष्मान के रूप में टीवी पर वापसी की और खूब तारीफ भी बटोरी. हालांकि अब ऐसी खबरें हैं कि निर्माता गिरती टीआरपी के कारण एसीपी प्रद्युमन को वापस लाने का प्लान बना रहे हैं. तो क्या पार्थ शो से बाहर हो जाएंगे? जैसा कि मनोरंजन समाचार पोर्टल फिल्मीबीट ने बताया है कि ऐसा नहीं हो सकता है.
शिवाजी साटम का बाहर निकलना एक प्रचार नौटंकी
इससे पहले एक सूत्र ने पोर्टल को बताया था कि पार्थ शो छोड़ सकते हैं. हालांकि एक और सूत्र ने बताया कि पार्थ के शो छोड़ने की अफवाहें झूठी हो सकती हैं. सूत्र ने शेयर किया कि 'चैनल को यह समझना होगा कि सीआईडी 2 की ऑनलाइन नेटफ्लिक्स आसानी से उपलब्धता और आईपीएल 2025 ने शो के दर्शकों की संख्या को बुरी तरह प्रभावित किया है. बस शिवाजी साटम का बाहर निकलना एक प्रचार नौटंकी थी. पार्थ के छोड़ने की अफवाहें भी झूठी हो सकती हैं. हमें साफ तस्वीर जानने के लिए कुछ समय इंतजार करना होगा.' अभी तक न तो स्टार और न ही मेकर्स ने इस पर कोई टिप्पणी की है. निर्माताओं ने शिवाजी साटम की वापसी की भी पुष्टि नहीं की है. शो में उनके किरदार एसीपी प्रद्युमन की मृत्यु हो गई थी.