menu-icon
India Daily

कोरियोग्राफर टेरेंस लुइस ने रियलिटी शोज को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा, बोले- 'स्क्रिप्टेड होती है...'

रियलिटी डांस शो को जज करने वाले बॉलीवुड कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस ने रियलिटी शो को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि रियलिटी शो अक्सर स्क्रिप्टेड होते हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
choreographer terence lewis
Courtesy: SOCIAL MEDIA

Choreographer Terence Lewis: रियलिटी डांस शो को जज करने वाले बॉलीवुड कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस ने रियलिटी शो को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि रियलिटी शो अक्सर स्क्रिप्टेड होते हैं. एक इंटरव्यू में कोरियोग्राफर को फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' के प्रमोशन के दौरान 'डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स' पर दीपिका पादुकोण के साथ नाचते हुए अपनी एक पुरानी तस्वीर दिखाई गई.

टेरेंस लुइस ने रियलिटी शोज को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा

इस फोटो पर अपना रिएक्शन देते हुए उन्होंने खुलासा किया कि ऐसे मोमेंट शायद ही कभी अचानक होते हैं, बल्कि सच्चाई ये है कि यह सब पहले से ही प्लान होता है. उन्होंने कहा, 'बहुत से लोग मानते हैं कि हम डांस करना चाहते हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि हमें इन पलों को बनाने के लिए कहा जाता है. इसलिए जब आप पूछते हैं कि क्या चीजें स्क्रिप्टेड होती हैं - हां, गेस्ट और कंटेस्टेंट के साथ बातचीत की योजना बनाई जाती है. हालांकि डांस, जजमेंट, टैलेंट और कमेंट्स प्लानिंग के साथ नहीं होते हैं. लेकिन कुछ भी जो एक बेहतरीन प्रोमो पल बनाता है? वह स्क्रिप्टेड होता है.

'इसके लिए न तो समय है और न ही बजट'

टेरेंस ने खुलासा किया कि उन्हें मंच पर एक मोमेंट बनाने के लिए कहा गया था, दीपिका के साथ किए गए डांस को याद करते हुए उन्हें उस मोमेंट में सुधार करना था और एक्ट्रेस को यह पता नहीं था. उन्होंने कहा, 'टेलीविजन माफ नहीं करता है. इसके लिए न तो समय है और न ही बजट.'

'टीआरपी बढ़ाने के लिए कंटेस्टेंट करते हैं जज के साथ डांस'

टेरेंस ने इसे पूरी तरह से स्क्रिप्टेड कहा. उन्होंने कहा कि 'मैं ऐसा कभी नहीं करूंगा. अपने आठ साल के जजिंग के दौरान मैंने कभी किसी कंटेस्टेंट या सेलिब्रिटी को इस तरह मंच पर इनवाइट नहीं किया. उन्होंने इंडियाज बेस्ट डांसर का एक किस्सा भी शेयर किया, जिसमें उन्हें टीआरपी बढ़ाने के लिए एक पल का मंचन करने के लिए कहा गया था. इन दिनों वह रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर 4 को जज कर रहे हैं.