स्त्री-2 फिल्म ने दर्शकों को काफी एंटरटेन किया है. फिल्म के साथ-साथ इसके गानों ने भी व्यूवर्स का ध्यान काफी खींचा. अब इस फिल्म का एक गाना जिसको पवन सिंह ने गाया है वो है 'काटी रात में जो खेतों में वो आई नहीं..' इस गाने को जानी मास्टर ने कोरियोग्रॉफ किया है. अभी हाल ही में कोरियोग्रॉफर पर एक महिला कर्मचारी ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था जिसके बाद इनको 19 सितंबर को साइबराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.
गिरफ्तारी के बाद जानी मास्टर को हैदराबाद लाया गया था. कोरियोग्रॉफर को अंतरिम जमानत दी गई थी क्योंकि उन्हें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में हिस्सा लेना था, लेकिन अब इसे रोक दिया गया.
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगने के बाद जानी मास्टर के नेशनल अवॉर्ड को निलंबित कर दिया है. उप निदेशक इंद्राणी बोस ने कहा- 'साल 2022 के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में भाग लेने के लिए श्री शेख जानी बाशा (जानी मास्टर) को POCSO अधिनियम के तहत अपराध के आरोप सामने आने से पहले ही पत्र भेज दिया गया था.'
आगे कहा गया, 'आरोप की गंभीरता को देखते हुए और ये मामला कोर्ट तक चला गया है इसलिए श्री शेख जानी बाशा को जो फिल्म 'थिरुचित्रम्बलम' के लिए साल 2022 के बेस्ट कोरियोग्राफी का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था वो अगले आदेश तक निलंबित करने का निर्णय लिया गया है.
खबरों की मानें तो, जानी मास्टर को नेशनल फिल्म अवॉर्ड सेरेमनी में जाने के लिए अंतरिम जमानत दी गई थी. ये जमानत 6 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक थी, लेकिन अब इसको कैंसिल कर दिया गया.