menu-icon
India Daily

Chhorii 2-Soha Ali Khan: सैफ अली खान की परदादी को किसने मारा था थप्पड़? रातोंरात सबने छोड़ा दिया था महल

Chhorii 2-Soha Ali Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने सालों बाद छोरी 2 से शानदार वापसी की है. एक्ट्रेस हॉरर फिल्म छोरी 2 के साथ सिल्वर स्क्रीन पर लौटी हैं. फिल्म के बारे में बात करते हुए, एक्ट्रेस ने याद किया कि पटौदी पैलेस के बगल में पीली कोठी में उनकी परदादी को भूत ने थप्पड़ मारा था, जो अब ‘खंडर जैसा’ जैसा था. 

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Chhorii 2-Soha Ali Khan
Courtesy: Social Media

Chhorii 2-Soha Ali Khan: सिनेमा से कुछ समय के लिए दूर रहने और अपनी बेटी की देखभाल करने के बाद, बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने छोरी 2 के साथ एक शानदार वापसी की हैं. एक्ट्रेस हॉरर फिल्म छोरी 2 के साथ सिल्वर स्क्रीन पर लौटी हैं. फिल्म के बारे में बात करते हुए, एक्ट्रेस ने याद किया कि पटौदी पैलेस के बगल में पीली कोठी में उनकी परदादी को भूत ने थप्पड़ मारा था, जो अब ‘खंडर जैसा’ जैसा था. 

जो लोग नुसरत भरुचा की फिल्म छोरी 2 देख चुके हैं, वे इस बात से सहमत होंगे कि छोरी का सीक्वल भी उतना ही भयानक है. हॉरर फिल्म में, सोहा अली खान दासी मां का किरदार निभा रही हैं, जो अपने अभिनय कौशल से इस डरावने अनुभव को और भी बढ़ा देती हैं. मिर्ची प्लस से बात करते हुए, रंग दे बसंती एक्ट्रेस ने अपने घर पीली कोठी में अपने परिवार के साथ हुई एक डरावनी घटना के बारे में बताया.

सोहा अली खान ने पीली कोठी का किस्सा किया शेयर

अपनी बातचीत के दौरान उन्होंने मीडिया हाउस को बताया कि उनका परिवार पीली कोठी में रहता था, जो पटौदी पैलेस के बगल में है. हालांकि, उन्हें रातों-रात वह प्रॉपर्टी खाली करनी पड़ी और बाहर जाना पड़ा. इसके पीछे की डरावनी वजह बताते हुए सोहा ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि यह कितना सच है, क्योंकि जाहिर है, मैं उस समय वहां मौजूद नहीं थी. लेकिन जाहिर है, मेरी परदादी को भूत ने थप्पड़ मारा था, और उसके निशान उनके चेहरे पर दिखाई दे रहे थे.'

भले ही वह उस समय वहां मौजूद नहीं थी, लेकिन सैफ अली खान की बहन ने कहा कि प्रॉपर्टी के अभी भी खाली होने की कोई वजह होनी चाहिए. सोहा ने कहा, 'एक खंडहर जैसा है. कोई वजह होगी कि लोग उस जगह पर क्यों नहीं रह रहे हैं.'

छोरी 2 के साथ सोहा ने की शानदार वापसी

सोहा अली खान अपनी वापसी के लिए कोई और जॉनर चुन सकती थीं. लेकिन उन्होंने एक बहुत ही खास वजह से हॉरर फिल्म करने का फैसला किया. अपने एक इंटरव्यू में, साहेब, बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स की एक्ट्रेस ने छोरी 2 में एक खलनायक के रूप में वापसी करने के अपने फैसले के बारे में खुलकर बात की.

सोहा ने कहा कि जब डायरेक्टर विशाल फुरिया और निर्माता विक्रम मल्होत्रा ​​​​ने हॉरर फिल्म की कहानी के साथ उनसे संपर्क किया, तो उन्होंने ज्यादा नहीं सोचा. वह इस भूमिका को निभाने के लिए सहमत हो गई क्योंकि उसे हॉरर शैली पसंद है.