menu-icon
India Daily

Chhorii 2 Trailer: फैंस का इंतजार खत्म, नुसरत भरूचा को देख कांप जाएगी रूह, आ गया 'छोरी 2' का खतरनाक टीजर

बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा एक बार फिर छा जाने के लिए तैयार है. जी हां एक्ट्रेस की हॉरर फिल्म 'छोरी 2' का खतरनाक टीजर आउट हो गया है. इस टीजर को देखकर आपकी रूह कांप जाएगी.

auth-image
Edited By: Antima Pal
chhorii 2 official teaser
Courtesy: social media

Chhorii 2 Trailer: बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा एक बार फिर छा जाने के लिए तैयार है. जी हां एक्ट्रेस की हॉरर फिल्म 'छोरी 2' का खतरनाक टीजर आउट हो गया है. इस टीजर को देखकर आपकी रूह कांप जाएगी. नुसरत भरुचा इस सीक्वल के साथ छोरी की दुनिया में साक्षी के रूप में लौट रही हैं. हॉरर फिल्म में सोहा अली खान नई एंट्री हैं. 'छोरी 2' प्राचीन लैंगिक असमानता और अंधविश्वास पर केंद्रित एक अलौकिक थ्रिलर है, जो 11 अप्रैल को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. 

नुसरत भरूचा को देख कांप जाएगी रूह

इससे पहले निर्माताओं ने आज सोशल मीडिया पर ट्रेलर आउट कर दिया है. नुसरत भरुचा की सुपरनैचुरल थ्रिलर 'छोरी' ने साल 2021 में अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने के साथ ही खूब वाहवाही बटोरी थी. मराठी फिल्म 'लपाछपी' से प्रेरित विशाल फुरिया द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने दिल दहला देने वाली कहानी को दिल दहला देने वाले मोड़ के साथ बयां किया है.

आ गया 'छोरी 2' का खतरनाक टीजर

चार साल बाद 'छोरी' का सीक्वल इस महीने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाला है. रिलीज से पहले निर्माताओं ने 'छोरी 2' का ट्रेलर जारी कर दिया है. सोहा अली खान, गश्मीर महाजनी, सौरभ गोयल, पल्लवी अजय, कुलदीप सरीन और हार्दिका शर्मा सीक्वल में नुसरत के साथ शामिल हैं.

11 अप्रैल को रिलीज होगी 'छोरी 2'

अंडरग्राउंड गुफाओं के अनदेखे दायरे में 'छोरी 2' का ट्रेलर साक्षी की भयावह दुनिया का रास्ता खोलता है, जो अब और भी अधिक अंधकारमय और खतरनाक है. मूल रूप से 'छोरी 2' एक मां के दृढ़ संकल्प पर केंद्रित है जो अपनी बेटी को एक रहस्यमयी दुनिया से बचाने के लिए है. टी-सीरीज, एबंडेंशिया एंटरटेनमेंट, साइक और टैमारिस्क लेन प्रोडक्शन द्वारा निर्मित, 'छोरी 2' 11 अप्रैल को रिलीज होगी. 

फिल्म को लेकर क्या बोले निर्देशक?

फिल्म के बारे में बात करते हुए निर्देशक विशाल ने कहा कि 'छोरी 2 के साथ, हम केवल एक सीक्वल नहीं बनाना चाहते थे - हम वह सब कुछ बढ़ाना चाहते थे जिसने पहली फिल्म को इतना भयावह तरीके से शक्तिशाली बनाया था. इस अध्याय में छोरी की दुनिया का विस्तार होता है.'