menu-icon
India Daily

Chhava Trailer Out: छत्रपति संभाजी महाराज के लुक में बेहतरीन लगे विक्की कौशल, 'छावा' का ट्रेलर हुआ आउट

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की मोस्ट अवेटेड फिल्म छावा का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में विक्की कौशल को छत्रपति संभाजी महाराज के लुक में देख फैंस काफी एक्साइटेड हो गए है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Chhava Trailer Out
Courtesy: social media

Chhava Trailer Out: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की मोस्ट अवेटेड फिल्म छावा का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में विक्की कौशल को छत्रपति संभाजी महाराज के लुक में देख फैंस काफी एक्साइटेड हो गए है. फिल्म का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर देखने के बाद से ही हर कोई सिर्फ विक्की कौशल के अवतार के बारे में बात कर रहा है. 

विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' का ट्रेलर आउट

आखिर हो भी क्यों ना ट्रेलर में विक्की कौशल का दमदार और एक्शन से भरपूर अवतार दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है. 3 मिनट 8 सेकेंड के ट्रेलर में ही विक्की ने फैंस का दिल जीत लिया है. शेर के मुंह तक पहुंचकर उससे टक्कर लेना और खूब तलवार बाजी के साथ एक्टर को एक्शन करते देख हर कोई इंप्रेस हो गया है. 

छत्रपति संभाजी महाराज के लुक में बेहतरीन लगे विक्की कौशल

रश्मिका मंदाना विक्की कौशल की पत्नी येसुबाई भोंसले की भूमिका निभा रही हैं. इसी के साथ खतरनाक मुगल सम्राट औरंगजेब के रूप में अक्षय खन्ना अपने किरदार में जंच रहे हैं. फिल्म में विक्की कौशल छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज का किरदार अदा कर रहे हैं. इसके अलावा डायना पेंटी, आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता भी फिल्म का हिस्सा हैं.

पारंपरिक लुक में छाई रश्मिका

बता दें कि फिल्म 'छावा' को लक्ष्मण उतेकर ने मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले डायरेक्ट किया है. दिनेश विजान इसके प्रोड्यूसर हैं. पहले पोस्टर में रश्मिका मंदाना सिर ढके हुए भारी साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. कई हार, झुमके, नथ, चूड़ियां और अंगूठियों के साथ एक्ट्रेस का पारंपरिक लुक बिल्कुल कमाल का है. एक्ट्रेस की चेहरे पर मुस्कान फ्रेम में बहुत जान डाल रही है.

दूसरे पोस्टर में रश्मिका मंदाना को एक बेहद भावुक पल में कैद किया गया है. शाही गहनों के साथ लाल साड़ी पहने, उसकी आंसू भरी आंखें पोस्टर में गहराई इमोशन को जोड़ रही हैं. पोस्टर मंगलवार को इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए. कैप्शन में लिखा था, “हर महान राजा के पीछे, बेजोड़ ताकत की एक रानी खड़ी होती है. महारानी येसुबाई के रूप में रश्मिका मंदाना का परिचय - स्वराज्य का गौरव. छावा 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.