Chhava Leaked Online: विक्की कौशल की सुपरहिट फिल्म छावा रिलीज के एक महीने बाद भी शानदार कमाई कर रही है. हालांकि अब फिल्म की पायरेटेड कॉपी इंटरनेट पर वायरल हो रही है. अब इसी मामले पर एक्शन लेते हुए मुंबई क्राइम ब्रांच के साउथ साइबर सेल ने बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर छावा की पायरेटेड कॉपी को इंटरनेट पर अवैध रूप से शेयर करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. यह मामला अगस्त एंटरटेनमेंट के सीईओ रजत राहुल हक्सर की शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया था, जिन्होंने कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप लगाया था.
शिकायत के मुताबिक, फिल्म के पायरेटेड वर्जन को 1,818 इंटरनेट लिंक पर बनाया गया और कई डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराया गया. इस अवैध प्रसार ने कॉपीराइट कानूनों का उल्लंघन किया, जिससे फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर सफल प्रदर्शन के बावजूद काफी नुकसान हुआ.
साउथ साइबर सेल ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 316(2) और 308(3), कॉपीराइट कानूनों की धारा 51, 63 और 65(ए), सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम की धारा 43 और 66 के तहत मामला दर्ज किया है.
शिकायत के बाद, साइबर सेल मामले की तेजी से जांच कर रही है. अधिकारी अलग अलग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की निगरानी कर रहे हैं और अपराधियों की पहचान करने के लिए इन शेयर किए गए लिंक को ट्रैक कर रहे हैं.
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नई दिल्ली में 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन के दौरान फिल्म की तारीफ करते हिए छावा की सफलता को स्वीकार किया. पीएम मोदी ने सिनेमा में महाराष्ट्र के योगदान को स्वीकार करते हुए कहा, 'और इन दिनों तो, छावा की धूम मची हुई है.'
उन्होंने संभाजी महाराज की विरासत को सामने लाने के लिए मराठी लेखक शिवाजी सावंत के उपन्यास छावा को भी श्रेय दिया. इस सम्मान पर अपनी खुशी जाहीर करते हुए विक्की कौशल ने पीएम मोदी की टिप्पणी को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, 'शब्दों से परे सम्मान! माननीय पीएम नरेंद्र मोदी जी का आभारी हूं. #छावा.' फिल्म में मौजूद एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने भी अपना आभार व्यक्त करते हुए लिखा, 'धन्यवाद @नरेंद्र मोदी सर. यह वास्तव में एक सम्मान है.'