menu-icon
India Daily

Chhaava X Review: कैसी है विक्की कौशल की छावा? टिकट पर पैसे खर्च करने से पहले जानें कैसा मिला फिल्म को रिस्पॉन्स

अगर आप ऐतिहासिक फिल्मों और दमदार अभिनय के शौकीन हैं, तो छावा आपके लिए एक बेहतरीन अनुभव हो सकती है. विक्की कौशल ने फिल्म को अपने शानदार अभिनय से संवार दिया है, लेकिन इसकी स्क्रिप्ट और धीमी गति कुछ दर्शकों को निराश कर सकती है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Chhaava X Review
Courtesy: Social Media

Chhaava X Review: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की मोस्ट अवेटेडे ऐतिहासिक फिल्म छावा आखिरकार 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. फिल्म ने रिलीज होते ही दर्शकों और समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया प्राप्त की. एक तरफ विक्की कौशल के छत्रपति संभाजी महाराज के शानदार अभिनय की तारीफ हो रही है, तो दूसरी तरफ पटकथा और फिल्म की गति को लेकर कुछ आलोचनाएं भी देखने को मिलीं.

विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार को जिस शिद्दत से निभाया है, वह काबिले-तारीफ है. उनके एक्सप्रेशन्स, संवाद अदायगी और एक्शन सीक्वेंस बेहद प्रभावशाली हैं. मराठा साम्राज्य के वीर योद्धा के किरदार में विक्की ने खुद को पूरी तरह ढाल लिया है, जिससे दर्शक उनके अभिनय की सराहना कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर मिले-जुले रिएक्शन

फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर दर्शकों की अलग-अलग राय सामने आई है. कुछ लोगों ने इसे सिनेमाई मास्टरपीस बताया, जबकि कुछ ने कहा कि इसकी स्क्रिप्ट में एंर्जी की कमी बताई. एक यूजर ने लिखा , "#छावा का स्क्रीनप्ले कमजोर है, इसमें जोश और उत्साह की कमी है जो इसे और शानदार बना सकता था. कुछ हिस्से सुस्त और उबाऊ लगते हैं.' वहीं, एक अन्य यूजर ने तारीफ करते हुए लिखा, 'मराठा राजा #छत्रपतिसंभाजी महाराज की यह कहानी दिल को छू लेने वाली है. फिल्म में शानदार दृश्य और दमदार एक्टिंग देखने को मिली.' 

फिल्म के लुभावने दृश्य और भव्य सेट डिजाइन इसे बड़े पर्दे पर देखने लायक बनाते हैं. युद्ध के दृश्यों को बारीकी से फिल्माया गया है, जिससे दर्शकों को ऐतिहासिक घटनाओं की गहराई का अनुभव होता है. हालांकि, कुछ दर्शकों का कहना है कि फिल्म का रनटाइम अधिक लंबा है और कुछ हिस्से जरूरत से ज्यादा खींचे गए हैं, जिससे फिल्म की गति धीमी लगती है.

विवादों में भी घिरी रही ‘छावा’

फिल्म अपने कंटेंट के कारण विवादों में भी रही. एक खास सीन जिसमें विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना लेजिम नृत्य करते दिखे, उसे लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई. कुछ लोगों ने इस दृश्य पर आपत्ति जताई, जिससे विवाद बढ़ गया. इसके बाद फिल्म निर्माताओं ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे से मुलाकात कर उनके सुझाव पर यह दृश्य फिल्म से हटा दिया.