menu-icon
India Daily

'छावा'-'स्त्री 2' या फिर 'जवान' नहीं बल्कि ये है देश की सबसे बड़ी हिट फिल्म, कमाई के मामले में तोड़ दिए थे सारे रिकॉर्ड

हम बात कर रहे हैं रमेश सिप्पी की सुपरहिट फिल्म शोले की, जो 1975 में रिलीज हुई थी, जिसमें अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी और संजीव कुमार मुख्य भूमिकाओं में थे. शोले ने रिलीज के बाद से सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म का खिताब अपने नाम किया था.

auth-image
Edited By: Antima Pal
India Biggest Hit Film
Courtesy: social media

India Biggest Hit Film: पिछले कुछ सालों में साउथ की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाया है और बॉलीवुड की कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. बॉलीवुड ने जवान, पठान, स्त्री 2 और गदर 2 जैसी अपनी हालिया रिलीज फिल्मों के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाए रखा है, लेकिन साउथ बनाम बॉलीवुड की चर्चा जोरों पर है.

कमाई के मामले में तोड़ दिए थे सारे रिकॉर्ड

हालांकि, आज हम आपको एक ऐसे दौर के बारे में बताएंगे जब बॉलीवुड की फिल्में इतनी बड़ी हिट हुईं कि उनकी टिकटें लाखों में बिकीं. ऐसी ही एक बॉलीवुड फिल्म थी, जिसका बजट और कमाई आज भी पार कर पाना मुश्किल है. ये कोई साउथ की फिल्म नहीं बल्कि बॉलीवुड की हिंदी फिल्म है जिसके रिकॉर्ड आज भी अटूट हैं. ये फिल्म आज तक की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म भी है.

कोई भी नहीं तोड़ पाया रिकॉर्ड

आज हम आपको एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बताएंगे जिसने अपने नाम ऐसा रिकॉर्ड बनाया जिसे आज तक कोई फिल्म नहीं तोड़ पाई. इस फिल्म में कई सितारे एक साथ नजर आए थे और अब के मुकाबले यह सबसे कम बजट में बनी थी जिसने कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे.

ये है रमेश सिप्पी की सुपरहिट फिल्म शोले

हम बात कर रहे हैं रमेश सिप्पी की सुपरहिट फिल्म शोले की, जो 1975 में रिलीज हुई थी, जिसमें अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी और संजीव कुमार मुख्य भूमिकाओं में थे. शोले ने अपनी रिलीज के बाद से सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म का खिताब अपने नाम किया और करीब एक दशक तक इसे अपने पास रखा.

केवल 3 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी फिल्म

दिलचस्प बात यह है कि उस दौर में शोले सिर्फ 3 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी. रिपोर्ट्स बताती हैं कि शोले की 25 करोड़ टिकटें रिलीज़ होते ही बिक गईं. उस समय टिकट की कीमत सिर्फ़ 2 रुपये थी. 1975 में रिलीज़ हुई शोले ने दुनिया भर में 35 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. आज की महंगाई के हिसाब से यह आंकड़ा करीब 2800 करोड़ रुपये के बराबर है, जो मुगल-ए-आजम को छोड़कर किसी भी भारतीय फिल्म से कहीं ज़्यादा है.