Chhaava Box Office Collection Day 4: विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ सिनेमाघरों में तूफान बनी हुई है. इस फिल्म ने रिलीज के चार दिनों में ही अपने बजट से ज्यादा कमाई कर ली है. अब ये 200 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है. चलिए जानते हैं कि रिलीज के बाद फिल्म ने कितने नोट छाप लिए है. विक्की कौशल की फिल्म ने सोमवार को 24 करोड़ रुपये की कमाई की. ऐतिहासिक फिल्म को महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा दर्शक मिल रहे हैं. उम्मीद है कि आज फिल्म 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाएगी.
200 करोड़ कमाने की तरफ दौड़ रही ‘छावा’
विक्की कौशल की छावा बॉक्स ऑफिस पर सफल सफलता की ओर बढ़ रही है. अपने पहले वीकेंड पर 116.5 करोड़ रुपये की कमाई के बाद फिल्म ने पहला मंडे टेस्ट पास कर लिया है. ऐतिहासिक ड्रामा ने सोमवार (17 फरवरी) को 24 करोड़ रुपये कमाए. हालांकि रविवार की कमाई से यह काफी गिरावट थी - लगभग 50 प्रतिशत - लेकिन एक सप्ताह के दिन 20 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के मजबूत होने का संकेत माना जाता है.
चार दिनों में ही फिल्म ने छाप लिए इतने नोट
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म की कुल हिंदी ऑक्यूपेंसी 31.62 फीसदी रही, जिसमें सबसे ज्यादा दर्शक रात के शो के दौरान थे. पुणे ने 687 शो में 70.25 प्रतिशत के साथ मजबूत ऑक्यूपेंसी दिखाई है, जबकि 1,407 शो में 52 प्रतिशत के साथ मुंबई दूसरे स्थान पर है. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में 1,341 शो में 18.25 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई.
चार दिनों के बाद छावा का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भारत में 140.50 करोड़ रुपये है. मंगलवार को इसके 150 करोड़ रुपये के बेंचमार्क पर पहुंचने की संभावना है. दुनियाभर में फिल्म ने 164.75 करोड़ रुपये की कमाई की है. कथित तौर पर 130 करोड़ रुपये के बजट पर बनी यह फिल्म आसानी से अपने बजट को पार कर गई है.
'छावा' का अबतक का टोटल कलेक्शन
पहला दिन: 31 करोड़ रुपये
दूसरा दिन: 37 करोड़ रुपये
तीसरा दिन: 48.5 करोड़ रुपये
चौथा दिन: 24 करोड़ रुपये
कुल कलेक्शन: 140.50 करोड़ रुपये