menu-icon
India Daily

Chhaava: 100 करोड़ के मानहानि की धमकी के बाद 'छावा' के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर को क्यों मांगनी पड़ी माफी? जानें पूरा मामला

लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित विक्की कौशल की 'छावा' 2025 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक है. लेकिन बेहतरीन सफलता के बावजूद 100 करोड़ का मानहानि का मुकदमा ठोकने की भी धमकी फिल्म को मिली है. इसपर अब फिल्म के मेकर्स को माफी मांगनी पड़ी है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Chhaava Director Laxman Utekar
Courtesy: social media

Chhaava Director Laxman Utekar: विक्की कौशल की स्टारर 'छावा' 14 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म को दर्शकों से खूब सराहना मिली थी. छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन से प्रेरित इस फिल्म में विक्की के अभिनय की फिल्म प्रेमियों ने जबरदस्त सराहना की है और बॉक्स ऑफिस पर भी यह लगातार अच्छा परफॉर्म कर रही है. इसके बीच बेहतरीन सफलता के बावजूद 100 करोड़ का मानहानि का मुकदमा ठोकने की भी धमकी फिल्म को मिली है. इसपर अब फिल्म के मेकर्स को माफी मांगनी पड़ी है. 

छावा के मेकर्स को मिली 100 करोड़ के मानहानि की धमकी

रिपोर्ट्स के मुताबिक मराठा योद्धा गनोजी और कान्होजी शिर्के के वंशजों ने लक्ष्मण उतेकर के खिलाफ 100 करोड़ का मानहानि का मुकदमा दायर किया है. गनोजी और कान्होजी के 13वें वंशज लक्ष्मीकांत राजे शिर्के ने यह दावा करते हुए मुकदमा दायर किया कि छावा ने ऐतिहासिक तथ्यों और उनके पूर्वजों को गलत तरीके से प्रस्तुत किया है. लक्ष्मीकांत ने उतेकर पर अपने परिवार की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया और मानहानि का मुकदमा दायर किया. 

डायरेक्टर को कानूनी नोटिस भी भेजा गया. रिपोर्ट के अनुसार फिल्म में, गनोजी और कान्होजी, जो छत्रपति संभाजी महाराज के भरोसेमंद सहयोगी हैं, उन्हें धोखा देते हैं और मुगल सम्राट औरंगजेब के साथ हो जाते हैं. पुधारी की एक रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि लक्ष्मण उतेकर ने परिवार के वंशजों में से एक भूषण शिर्के से माफी मांगी और "अनजाने में" उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाई. 

 'छावा' के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर को मांगनी पड़ी माफी

अपने माफीनामे में, छावा के निर्देशक ने कहा, "हमने छावा में केवल गनोजी और कान्होजी के नामों का उल्लेख किया है, उनके उपनाम का उल्लेख किए बिना. हमने यह भी सुनिश्चित किया है कि हम उस गांव का खुलासा न करें जहां वे रहते थे. हमारा इरादा शिर्के परिवार की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था. अगर छावा ने कोई असुविधा पैदा की तो मैं ईमानदारी से माफी मांगता हूं." इस बीच विक्की कौशल के साथ, ऐतिहासिक पीरियड ड्रामा में रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना, दिव्या दत्ता और आशुतोष राणा भी हैं.