menu-icon
India Daily

Chhaava Collection Day 7: बॉक्स ऑफिस पर छावा का तूफान, दुनियाभर में विक्की कौशल की फिल्म ने छाप डाले इतने नोट

छावा ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 7वें दिन भी दमदार कमाई दर्ज की है.विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर यह ऐतिहासिक ड्रामा दर्शकों का दिल जीतने में पूरी तरह सफल रहा है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Chhaava box office collection day 7
Courtesy: Social Media

Chhaava Box Office Collection Day 7: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर ऐतिहासिक फिल्म 'छावा' बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है.14 फरवरी 2025 को रिलीज़ हुई इस फिल्म को दर्शकों से मिले-जुले रिएक्शन मिल रहे हैं. फैंस ने इसे हाथों-हाथ लिया.छत्रपति संभाजी महाराज के रूप में विक्की कौशल के बेहतरीन अभिनय की हर जगह तारीफ हो रही है.फिल्म की कहानी, डायरेक्शन और भव्यता ने लोगों का दिल जीत लिया है.यही कारण है कि फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगातार ऊंचाइयों को छू रहा है और जल्द ही यह 300 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो सकती है. 

7वें दिन 'छावा' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन  

हफ्तेभर के बाद भी 'छावा' की कमाई में गिरावट नहीं आई है.फिल्म ने गुरुवार को भारत में 19 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की, जिससे इसका कुल कलेक्शन 217.36 करोड़ रुपये हो गया.इसने 200 करोड़ क्लब में अपनी जगह बना ली है. 

फिल्म को हिंदी दर्शकों से जबरदस्त रिएक्शन मिल रही है.'छावा' की हिंदी ऑक्यूपेंसी 23.42% दर्ज की गई, जिसमें-  
- सुबह के शो में 17.25%  
- दोपहर के शो में 24.14%  
- शाम के शो में 28.88% ऑक्यूपेंसी देखी गई. 

दुनियाभर में भी दमदार प्रदर्शन  

लक्ष्मण उटेकर की डायरेक्टेड इस फिल्म ने दुनियाभर में लगभग 250 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है और जल्द ही यह 270 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है.हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में फिल्म की ग्रोथ भारतीय बॉक्स ऑफिस की तुलना में थोड़ी धीमी है, लेकिन यह अब भी एक बड़ी हिट साबित हो रही है. 

'छावा' का बजट करीब 130 करोड़ रुपये था, जिसे पार करते हुए यह अब पूरी तरह से हिट फिल्म बन चुकी है.अब सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि क्या यह घरेलू स्तर पर 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर पाएगी या नहीं. 

छावा की स्टार कास्ट और डायरेक्शन  

फिल्म में विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना के अलावा, अक्षय खन्ना, विनीत कुमार सिंह, आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता जैसे दमदार कलाकार भी अहम किरदारों में नजर आए हैं. 

फिल्म के मौजूदा ट्रेंड को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि 'छावा' जल्द ही 300 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री ले सकती है.दर्शकों से मिल रहे प्यार और जबरदस्त वर्ड ऑफ माउथ के चलते यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लंबे समय तक राज कर सकती है.