menu-icon
India Daily

Chhaava Collection Day 15: नहीं रुक रहा छावा का भौकाल, 15वें दिन विक्की कौशल की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तांडव

विक्की कौशल की हालिया रिलीज फिल्म अपनी रिलीज के 14 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाए हुए हैं. 15वें दिन छावा ने 13 करोड़ रुपये का जबरदस्त कलेक्शन किया है, जिससे भारत में फिल्म की कुल कमाई 412.50 करोड़ रुपये हुई है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Chhaava Collection Day 15
Courtesy: Instagram

Chhaava Collection Day 15: विक्की कौशल और रश्मिका की हालिया रिलीज, छावा, बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाए हुए हैं. फिल्म रिलीज के 14 दिन की दौड़ पूरी करने के बाद, शुक्रवार को फिल्म ने अपने तीसरे हफ्ते में प्रवेश किया. सैकनिल्क के मुताबिक, 15वें दिन छावा ने 13 करोड़ रुपये का जबरदस्त कलेक्शन किया है, जिससे भारत में फिल्म की कुल कमाई 412.50 करोड़ रुपये हुई है.

छावा, विक्की कौशल के करियर की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर बन चुकी है. फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में ही 219.25 रुपये का शानदार कलेक्शन किया है. फिल्म ने अपने उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन विकेंड और सार्वजनिक छुट्टियों से इसे काफी फायदा हुआ है. 

फिल्म के तीसरे हफ्ते की कमाई

शुक्रवार को फिल्म को कुल 17.56 प्रतिशत दर्शकों ने देखा. सुबह के शो में 9.22 प्रतिशत दर्शक आए, जबकि दोपहर के शो में 14.79 प्रतिशत दर्शक आए. गुरुवार की तरह ही शाम और रात के शो में भी दर्शकों की संख्या में वृद्धि हुई और यह 17.75 प्रतिशत और 28.28 प्रतिशत रही.

दिन 1 [पहला शुक्रवार] ₹ 31 करोड़
दिन 2 [पहला शनिवार] ₹ 37 करोड़
दिन 3 [पहला रविवार] ₹ 48.5 करोड़
दिन 4 [पहला सोमवार] ₹ 24 करोड़
दिन 5 [पहला मंगलवार] ₹ 25.25 करोड़
दिन 6 [पहला बुधवार] ₹ 32 करोड़
दिन 7 [पहला गुरुवार] ₹ 21.5 करोड़

सप्ताह 1 कलेक्शन ₹ 219.25 करोड़
दिन 8 [दूसरा शुक्रवार] ₹ 23.5 करोड़
दिन 9 [दूसरा शनिवार] ₹ 44 करोड़
दिन 10 [दूसरा रविवार] ₹ 40 करोड़
दिन 11 [दूसरा सोमवार] ₹ 18.57 करोड़
दिन 12 [दूसरा मंगलवार] ₹ 18.5 करोड़
दिन 13 [दूसरा बुधवार] ₹ 23 करोड़
दिन 14 [दूसरा गुरुवार] ₹ 13.25 करोड़

सप्ताह 2 कलेक्शन ₹ 180.25
दिन 15 [दूसरा शुक्रवार] ₹ 13 करोड़ (प्रारंभिक अनुमान)
कुल ₹ 412.50 करोड़

छावा ने इन फिल्मों को चटाई धुल

इन आंकड़ों के साथ, 'छावा' ने एक या दो नहीं बल्कि कई बॉक्स ऑफिस दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया। ‘2.0’ (2018) – 407.05 करोड़ रुपये
‘सलार: सीज फायर - पार्ट 1’ (2023) – 406.45 करोड़ रुपये
‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ (2022) – 391.4 करोड़ रुपये
‘दंगल’ (2016) – 387.38 करोड़ रुपये
‘एवेंजर्स: एंडगेम’ (2019) – 373.05 करोड़ रुपये
‘जेलर’ (2023) – 348.55 करोड़ रुपये
‘संजू’ (2018) – 342.57 करोड़ रुपये
‘लियो’ (2023) – 341.04 करोड़ रुपये