Chhaava Collection Day 10: बॉक्स ऑफिस पर विक्की कौशल की 'छावा' ने मचाई धूम, 10वें दिन पार किया इतने करोड़ रुपये का आंकड़ा

विक्की कौशल की फिल्म छावा ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की है और अब यह एक ऐतिहासिक फिल्म बन चुकी है. इसके शानदार कलेक्शन के आंकड़े यह साबित करते हैं कि यह फिल्म न केवल दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो रही है, बल्कि विक्की के करियर का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन भी है.

Social Media

Chhaava Collection Day 10: विक्की कौशल की ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म छावा ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 10वें दिन 325 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया. मराठा सम्राट छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित यह फिल्म सिनेमाघरों में अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है. खासकर, भारत बनाम पाकिस्तान क्रिकेट मैच के बावजूद, छावा ने रविवार को 40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.

इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, छावा का 10वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 40 करोड़ रुपये रहा. फिल्म को सिनेमाघरों में सुबह (52.19%), दोपहर (61.46%) और शाम (61.86%) के शो में दर्शकों की अच्छी संख्या देखने को मिली. हालांकि, रात के शो (43.02%) में थोड़ा उतार देखने को मिला, क्योंकि दर्शक भारत बनाम पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी मैच में व्यस्त रहे. बावजूद इसके, फिल्म ने दिन के कुल हिंदी दर्शकों की संख्या में 54.63% की हिस्सेदारी हासिल की.

दूसरे हफ्ते में छावा की शानदार कमाई

छावा ने दूसरे हफ्ते की शुरुआत भी दमदार तरीके से की. शुक्रवार को 23.5 करोड़ रुपये, शनिवार को 44 करोड़ रुपये और रविवार को लगभग 40 करोड़ रुपये की कमाई की. इस तरह, दूसरे वीकेंड में छावा का कुल कलेक्शन 107.5 करोड़ रुपये तक पहुंच गया.

विक्की कौशल के करियर की सबसे बड़ी हिट

लक्ष्मण उटेकर की डायरेक्टेड छावा ने सिनेमाघरों में कुल 10 दिनों के बाद भारत में 326.75 करोड़ रुपये का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया. यह विक्की कौशल के करियर की अब तक की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई है, जिसने उनकी पिछली फिल्मों जैसे उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक (244.14 करोड़ रुपये), राजी (123.74 करोड़ रुपये), सैम बहादुर (93.95 करोड़ रुपये) और जरा हटके जरा बचके (88.35 करोड़ रुपये) को पीछे छोड़ दिया है.

छावा अब 2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म बन चुकी है. ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने फिल्म को 'बॉक्स ऑफिस सुनामी' करार दिया है. विक्की कौशल ने फिल्म से अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए दर्शकों का आभार व्यक्त किया और लिखा, 'अब कोई 'अनसंग' हीरो नहीं रहा! आप सभी का धन्यवाद.'

अब आगे की बात करें तो, उम्मीद जताई जा रही है कि छावा जल्द ही 400 करोड़ रुपये क्लब में भी शामिल हो जाएगी. बुधवार को महाशिवरात्रि की छुट्टी के साथ, फिल्म के कलेक्शन में और भी उछाल आने की संभावना है.