Chhaava Box Office Collection Day 8: छावा की दहाड़ से गूंज उठा बॉक्स ऑफिस, दूसरे हफ्ते में की इतने करोड़ की कमाई

फिल्म छावा न केवल बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है, बल्कि दर्शकों से भी इस फिल्म को बेहतरीन रिएक्शन मिल रहे हैं. विक्की कौशल और उनकी टीम की कड़ी मेहनत को दर्शकों द्वारा सराहा जा रहा है, और यह फिल्म अब एक बड़ी हिट बनने के रास्ते पर है.

Social Media

Chhaava Box Office Collection Day 8: विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की फिल्म छावा ने बॉक्स ऑफिस पर लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है. डायरेक्टर लक्ष्मण उटेकर की इस फिल्म ने दूसरे हफ्ते में भी धमाल मचाया और अब तक ₹241 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ₹22.50 करोड़ की कमाई की है और इसकी कुल कमाई ₹241.75 करोड़ के आसपास पहुंच गई है.

छावा की शानदार शुरुआत और कलेक्शन

फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले हफ्ते में ₹219.25 करोड़ की शानदार कमाई की थी. पहले दिन, फिल्म ने ₹31 करोड़ की दमदार शुरुआत की और फिर विकेंड (शनिवार और रविवार) में यह संख्या और बढ़ गई. शनिवार को फिल्म ने ₹37 करोड़ और रविवार को ₹48.5 करोड़ का कलेक्शन किया. इसके बाद पूरे हफ्ते के दौरान भी फिल्म की कमाई स्थिर रही और बुधवार को ₹32 करोड़ का कलेक्शन हुआ. इसके साथ ही फिल्म के दूसरे हफ्ते में भी फिल्म ने अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी.

विक्की कौशल ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपने फैंस का धन्यवाद किया. उन्होंने फिल्म के पहले हफ्ते में प्राप्त किए गए ₹310.50 करोड़ के ग्लोबल कलेक्शन का जश्न मनाया. विक्की ने लिखा, 'आपके सभी संदेश, कॉल्स और छावा देखने के आपके अनुभव के सभी वीडियो देख रहा हूं... यह सब देख कर खुशी हो रही है. छत्रपति संभाजी महाराज की महिमा का जश्न मनाने के लिए आप सभी का आभार.'

फिल्म की कहानी और कास्ट

छावा शिवाजी सावंत के पॉपुलर मराठी उपन्यास पर आधारित है और यह छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है. विक्की कौशल ने फिल्म में संभाजी महाराज का किरदार निभाया है, जबकि रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी येसुबाई भोंसले के रूप में नजर आ रही हैं. अक्षय खन्ना ने औरंगजेब का किरदार निभाया है. फिल्म का निर्माण मैडॉक फिल्म्स के तहत दिनेश विजन ने किया है और यह 14 फरवरी को रिलीज हुई थी. फिल्म में डायना पेंटी, आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता और विनीत कुमार सिंह जैसे दिग्गज एक्टर भी अहम किरदारों में दिखाई दिए हैं.