menu-icon
India Daily

'Chhaava' Box Office Collection Day 6: छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती पर 'छावा' ने लगाई छलांग, बनी इस साल की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म

'छावा' न केवल बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है बल्कि इसे दर्शकों से भी शानदार रिएक्शन मिल रहे हैं. फिल्म के ऐतिहासिक पहलुओं और दमदार अभिनय ने इसे साल की सबसे चर्चित फिल्मों में शामिल कर दिया है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
'Chhaava' Box Office Collection Day 6
Courtesy: Social Media

'Chhaava' Box Office Collection Day 6: विक्की कौशल की ऐतिहासिक फिल्म 'छावा' बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. रिलीज के पहले हफ्ते के अंदर ही यह 200 करोड़ रुपये के आंकड़े के करीब पहुंच गई है. Sacnilk के शुरुआती अनुमानों के अनुसार, छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती के अवसर पर बुधवार को फिल्म ने 32 करोड़ रुपये का प्रभावशाली कलेक्शन किया.

फिल्म की कमाई में छठे दिन जबरदस्त उछाल देखा गया, जिसने इसके पहले दिन के 31 करोड़ रुपये के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया. इसने वीकेंड पर भी जबरदस्त कमाई की, शनिवार को 37 करोड़ और रविवार को 48.5 करोड़ रुपये का शानदार प्रदर्शन किया. हालांकि, सोमवार को इसमें थोड़ी गिरावट आई और यह 24 करोड़ रुपये रही, लेकिन मंगलवार को फिर से उछाल आया.

200 करोड़ क्लब में शामिल होने के करीब

अब तक की कुल बॉक्स ऑफिस कमाई 197.75 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. यह 2025 की पहली फिल्म होगी जो 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करेगी. साथ ही, यह विक्की कौशल के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शामिल होने जा रही है. उनकी 2019 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' अब तक उनकी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रही है, जिसने 244.14 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

'छावा' की कहानी और स्टारकास्ट

फिल्म में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में नजर आ रहे हैं, जिन्हें दर्शकों द्वारा खूब सराहा जा रहा है. फिल्म में रश्मिका मंदाना ने महारानी येसुबाई का किरदार निभाया है, जबकि अक्षय खन्ना मुगल सम्राट औरंगजेब के किरदार में हैं. आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता और डायना पेंटी भी अहम किरदारों में नजर आए हैं.

इसके साथ ही बता दें की महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में शिरकत की और इसे सराहा. उन्होंने कहा, 'छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर इस फिल्म को देखना गर्व की बात है. यह हमारे गौरवशाली इतिहास को दिखाने का शानदार प्रयास है.' इस बीच, गोवा सरकार ने घोषणा की है कि राज्य में फिल्म टैक्स-फ्री होगी. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, 'छत्रपति संभाजी महाराज की वीरता और बलिदान को दर्शाने वाली यह फिल्म हम सभी के लिए प्रेरणा है.'