41 दिनों बाद भी 'छावा' का तूफान जारी, 'स्त्री 2' का रिकॉर्ड तोड़ने से केवल इतने करोड़ पीछे है विक्की कौशल की फिल्म
विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' लगातार नए रिकॉर्ड बना रही हैं. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 41 दिन हो गए है. लेकिन इसके बावजूद फिल्म की कमाई ताबड़तोड़ हो रही है. चलिए जानते हैं कि फिल्म ने 41वें दिन कितना कलेक्शन किया है.

Chhaava Box Office Collection Day 41: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'छावा' एक महीने पहले शानदार शुरुआत के बाद बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाल मचाती जा रही है. हालांकि बीच में इसके कलेक्शन में कुछ गिरावट देखी गई है, लेकिन अभी भी फिल्म ने हार नहीं मानी है. ईद के आसपास आने वाली बड़ी फिल्मों 'सिकंदर' और 'इम्पुराण' के बावजूद, 'छावा' हर रोज 1 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा रही है.
'स्त्री 2' का रिकॉर्ड तोड़ने से केवल इतने करोड़ पीछे है 'छावा'
अपनी छठे बुधवार को फिल्म ने 1.4 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसकी कुल कमाई 587.75 करोड़ रुपये हो गई. इसका घरेलू कलेक्शन 698.65 करोड़ रुपये हैं, जबकि वर्ल्डवाइड इसका कलेक्शन 789.65 करोड़ रुपये यानी लगभग 90 मिलियन डॉलर तक पहुंच चुका है. इसी के साथ विदेशों में 'छावा' ने 91 करोड़ रुपये की कमाई की है.
लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित और दिनेश विजान द्वारा निर्मित इस फिल्म में आशुतोष राणा, अक्षय खन्ना, दिव्या दत्ता और विनीत कुमार सिंह भी नजर आ रहे हैं. फिल्म का हिंदी वर्जन 14 फरवरी को रिलीज हुआ था, जबकि तेलुगु वर्जन 7 मार्च को रिलीज हुआ था.
Also Read
- Salman Khan: अनन्या पांडे और जान्हवी कपूर के साथ काम करने में सलमान खान को क्यों होती है मुश्किल, एक्टर ने बताई वजह
- Actress Video Leak: साउथ की इस हिरोइन के साथ कास्टिंग काउच! वायरल हुआ 14 मिनट का वीडियो, घबराई एक्ट्रेस ने उठाया ये कदम
- Neha Kakkar: 'मुझे इतनी जल्दी जज कर...', नेहा कक्कड़ ने लंदन में कॉन्सर्ट के दौरान रोने पर ट्रोल करने वालों को दिया करारा जवाब