Chhaava Box Office Collection Day 41: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'छावा' एक महीने पहले शानदार शुरुआत के बाद बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाल मचाती जा रही है. हालांकि बीच में इसके कलेक्शन में कुछ गिरावट देखी गई है, लेकिन अभी भी फिल्म ने हार नहीं मानी है. ईद के आसपास आने वाली बड़ी फिल्मों 'सिकंदर' और 'इम्पुराण' के बावजूद, 'छावा' हर रोज 1 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा रही है.
'स्त्री 2' का रिकॉर्ड तोड़ने से केवल इतने करोड़ पीछे है 'छावा'
अपनी छठे बुधवार को फिल्म ने 1.4 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसकी कुल कमाई 587.75 करोड़ रुपये हो गई. इसका घरेलू कलेक्शन 698.65 करोड़ रुपये हैं, जबकि वर्ल्डवाइड इसका कलेक्शन 789.65 करोड़ रुपये यानी लगभग 90 मिलियन डॉलर तक पहुंच चुका है. इसी के साथ विदेशों में 'छावा' ने 91 करोड़ रुपये की कमाई की है.
फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं और बड़े बॉलीवुड हिट्स को पीछे छोड़ते हुए 2025 की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन चुकी है. यह विक्की कौशल के करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हो रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि यह फिल्म 'स्त्री 2' को भी पीछे छोड़ सकती है, जो 2024 की सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्म थी और जिसने 597.99 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
41 दिनों बाद भी 'छावा' का तूफान जारी
छठे बुधवार को 'छावा' की ऑक्यूपेंसी 8.6 प्रतिशत रही. देशभर में कुल 2508 शो के साथ, चेन्नई में फिल्म की ऑक्यूपेंसी सबसे अधिक 30 प्रतिशत रही, जहां 7 शो हुए थे. हैदराबाद में 60 शो के साथ 11.5 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी रही, जबकि मुंबई में 492 शो के साथ 8.5 प्रतिशत और दिल्ली-एनसीआर में 623 शो के साथ 9 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी रही.
लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित और दिनेश विजान द्वारा निर्मित इस फिल्म में आशुतोष राणा, अक्षय खन्ना, दिव्या दत्ता और विनीत कुमार सिंह भी नजर आ रहे हैं. फिल्म का हिंदी वर्जन 14 फरवरी को रिलीज हुआ था, जबकि तेलुगु वर्जन 7 मार्च को रिलीज हुआ था.