IPL 2025

Chhaava Collection Day 35: जॉन अब्राहम की 'द डिप्लोमैट' के आगे झुक गया छावा, 35वें दिन नहीं निकाल पाई चाय पानी का खर्चा!

विक्की कौशल की ऐतिहासिक ड्रामा ने रणवीर कपूर की एनिमल (₹553.87 करोड़) को पीछे छोड़ दिया, जो एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. हालांकि अब लगता है फिल्म की कमाई को नजर लग गई है, क्योंकि विक्की कौशल की ऐतिहासिक ड्रामा 'छावा' बॉक्स ऑफिस पर द डिप्लोमैट से पीछे रह गई.

Imran Khan claims
Social Media

Chhaava Collection Day 35: जब से मुगल बादशाह औरंगजेब के मकबरे के मुद्दे ने जोर पकड़ा और नागपुर में हिंसक झड़पें हुईं, तब से विक्की कौशल की ऐतिहासिक ड्रामा 'छावा' बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने में पीछे रह गई है. इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk.com के मुताबित, छावा ने सभी भाषाओं में अपने पैंतीसवें दिन लगभग ₹1.67 करोड़ की कमाई की है. 

Sacnilk की रिपोर्ट के आंकड़ों के मुताबिक, छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित इस फिल्म ने 34 दिनों में दुनिया भर में कुल ₹770.5 करोड़ की कमाई की. इसमें ₹570.6 करोड़ और ₹90.35 करोड़ शामिल हैं. दूसरी फिल्मों के अलावा, छावा ने तेलुगु में ₹14.85 करोड़ कमाए.

विक्की कौशल की फिल्म ने कमाएं इतने नोट

विक्की कौशल की ऐतिहासिक ड्रामा ने रणवीर कपूर की एनिमल (₹553.87 करोड़) को पीछे छोड़ दिया, जो एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, लेकिन अभी भी फिल्म को अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’ को पीछे छोड़ने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ेगी.

बॉक्स ऑफिस चार्ट पर पुष्पा: द रूल - पार्ट 2 का दबदबा रहा, जिसने 32 दिनों के प्रदर्शन के बाद ₹1206.2 करोड़ कमाए, इसके बाद स्त्री 2 ने ₹627.02 करोड़ और जवान ने ₹640.25 करोड़ रुपए कमाए हैं.

छावा का बजट

खबरों की माने तो ₹130 करोड़ के बजट में बनी छावा, तान्हाजी से आगे है, जिसका 2020 में बजट ₹120 करोड़ था. इस बीच, 2019 की फिल्म केसरी, ₹80 करोड़ के बजट में बनी थी. इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में हुए दंगों के लिए विक्की कौशल की फिल्म को जिम्मेदार ठहराया था. मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद के किए गए विरोध प्रदर्शन के बाद नागपुर के महल इलाके में हिंसा भड़क उठी. इस विवाद के बाद फडणवीस ने कहा कि छावा ने मराठा राजा के इतिहास को सामने लाया और 'औरंगजेब के खिलाफ लोगों के गुस्से को भड़काया.' 

लक्ष्मण उटेकर की डायरेक्टेड और मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित, ‘छावा’ 14 फरवरी, 2025 को स्क्रीन पर रिलीज हुई थी. इसमें विक्की कौशल औरर श्मिका मंदाना अहम किरदार में दिखाई दिए थे.

India Daily