Chhaava Box Office Collection Day 31: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की ऐतिहासिक ड्रामा छावा को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक महीना हो गया है. हालांकि, इसका क्रेज कम होने का नाम नहीं ले रहा है. फिल्म में विक्की का किरदार लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. रिलीज के 31 दिन बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखा रही है.
छावा की जबरदस्त कमाई को देखते हुए, इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के शुरुआती अनुमानों के अनुसार, फिल्म ने भारत में 560.67 करोड़ रुपये की कमाई की है. उम्मीद है कि वो समय दूर नहीं जब फिल्म कुछ ही दिनों में 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाएगी.
विक्की कौशल स्टारर फिल्म ने रविवार यानी 16 मार्च (दिन 31) को शाम 4:30 बजे तक 6.02 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी. हालांकि, पिछले दिनों फिल्म की कमाई की तुलना में यह आंकड़े काफी कम हैं, लेकिन जॉन अब्राहम की द डिप्लोमैट जैसी हालिया रिलीज के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तुलना में यह काफी सही है.
अगर फिल्म की ओवरऑल कमाई की बात करे तो अभी तक फिल्म अपने पैरों पर पूरी तरह से खड़ी है. रिलीज के पहले ही हफ्ते में छावा ने 200 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया था.
सप्ताह 1: ₹219.25 करोड़
सप्ताह 2: ₹180.25 करोड़
सप्ताह 3: ₹84.05 करोड़
सप्ताह 4: ₹55.95 करोड़
छावा ने अब संदीप रेड्डी वांगा की 2023 की ब्लॉकबस्टर पारिवारिक क्राइम ड्रामा एनिमल के घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है, जिसमें विक्की के संजू और लव एंड वॉर के को एक्टर रणबीर कपूर ने अभिनय किया था. एनिमल ने सभी पांच भाषाओं (हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम) में ₹553.87 करोड़ कमाए थे.
आज तक, छावा ने भारत में ₹560.67 करोड़ (नेट कलेक्शन) कमाए हैं. 16 मार्च तक इसका वल्ड वाइड कलेक्शन ₹750.50 करोड़ है, जबकि विदेशों में इसका कलेक्शन ₹89.20 करोड़ है. छावा 2025 की सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई, जिसने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर ₹700 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है.
फिल्म की बात करें तो फिल्म छावा छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर प्रकाश डालती है.