India Daily

Chhaava Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस पर 'छावा' का तूफान, विक्की कौशल की दहाड़ से गूंजे थिएटर्स, पार की हाफ सेंचुरी

'छावा' ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त तहलका मचा दिया है. छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित इस ऐतिहासिक ड्रामा को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. यह विक्की कौशल के करियर की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग साबित हुई.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Chhaava Box Office Collection Day 3
Courtesy: Social Media
फॉलो करें:

Chhaava Box Office Collection Day 3: विक्की कौशल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'छावा' ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त तहलका मचा दिया है. छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित इस ऐतिहासिक ड्रामा को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. पहले ही दिन शानदार ओपनिंग करने वाली इस फिल्म ने वीकेंड में बंपर कमाई करते हुए 2025 की सबसे बड़ी हिट बनने की ओर कदम बढ़ा दिया है.

पहले दो दिन ही किया जोरदार कलेक्शन

शुक्रवार को रिलीज हुई 'छावा' ने पहले दिन 33 करोड़ रुपये की ओपनिंग के साथ धमाकेदार शुरुआत की. यह विक्की कौशल के करियर की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग साबित हुई. फिल्म को न केवल क्रिटिक्स बल्कि दर्शकों से भी शानदार रिस्पॉन्स मिला, जिसने इसके कलेक्शन को और ऊंचाई दी.

शनिवार को फिल्म का क्रेज और बढ़ा और इसने 39.30 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की. यानी पहले दो दिनों में ही 'छावा' ने 72.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया, जिससे यह विक्की कौशल के करियर की सबसे तेजी से कमाई करने वाली फिल्म बन गई.

तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 'छावा' का तूफान

रविवार को फिल्म ने जबरदस्त उछाल दर्ज की और ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की कमाई में 25-30% की ग्रोथ देखी गई. शुरुआती अनुमानों के अनुसार, फिल्म ने तीसरे दिन 48-49 करोड़ रुपये की कमाई की. हालांकि, प्रोड्यूसर के आंकड़ों के मुताबिक, 'छावा' का संडे कलेक्शन 50 करोड़ के पार जा सकता है.

रविवार के कलेक्शन के साथ, 'छावा' ने पहले वीकेंड में कुल 122 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लिए हैं. 2025 में अभी तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म अक्षय कुमार की 'स्काई फोर्स' थी, जिसने 130 करोड़ रुपये का लाइफटाइम कलेक्शन किया था. मगर सिर्फ 3 दिन में 'छावा' इस साल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है और सोमवार को यह 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने के करीब है. फिल्म जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्म कर रही है, उसे देखकर ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह विक्की कौशल के करियर की पहली 300 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली फिल्म बन सकती है.