Chhaava Collection Day 29: होली पर दिखा 'छावा' का कमाल, चौथे हफ्ते में विक्की कौशल की फिल्म ने की शानदार कमाई

विक्की कौशल की ऐतिहासिक फिल्म ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. होली वीकेंड के दौरान फिल्म को जबरदस्त फायदा हुआ और दर्शकों ने इसे सिनेमाघरों में देखने के लिए रुख किया.

Social Media

Chhaava Box Office Collection Day 29: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की ऐतिहासिक फिल्म ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. होली वीकेंड के दौरान फिल्म को जबरदस्त फायदा हुआ और दर्शकों ने इसे सिनेमाघरों में देखने के लिए रुख किया.

फिल्म इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के अनुसार, ‘छावा’ ने 14 मार्च को अपने चौथे शुक्रवार को भारत में ₹7.38 करोड़ का नेट बिजनेस किया. फिल्म ने अपने चौथे हफ्ते में कुल ₹55.95 करोड़ की कमाई की है.

छावा के चौथे हफ्ते की कमाई

छावा की कमाई की बात करें तो फिल्म ने चौथ हफ्ते भी अपनी कमाई के झंडे गाढे हैं. हिंदी वर्जन में फिल्म ने ₹44.15 करोड़ की कमाई की तो वहीं तेलुगु वर्जन – ₹11.8 करोड़ कमाएं हैं. फिल्म का कुल डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ₹546.88 करोड़ तक पहुंच गया है. यह जल्द ही नए मील के पत्थर को पार कर सकती है. पिछले दिन की तुलना में ‘छावा’ की कमाई में जबरदस्त उछाल देखा गया. वीकेंड में यह आंकड़ा और बढ़ने की उम्मीद है.

‘छावा’ वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर छाई

फिल्म ने 28 दिनों में भारत में ₹539.50 करोड़ (नेट कलेक्शन) का आंकड़ा छू लिया है. 13 मार्च तक वर्ल्डवाइड कलेक्शन ₹731.00 करोड़ था. ओवरसीज कलेक्शन ₹87.50 करोड़. चौथे गुरुवार तक भारत का सकल कलेक्शन ₹643.50 करोड़. फिल्म जल्द ही 750 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है.

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की होली सेलिब्रेशन

जहां ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है, वहीं विक्की कौशल ने भी होली का भरपूर आनंद लिया. उन्होंने पत्नी कैटरीना कैफ, भाई सनी कौशल, पिता सैम कौशल और मां वीना कौशल के साथ होली मनाई. इस सेलिब्रेशन में कैटरीना की बहन इसाबेल कैफ भी इस जश्न का हिस्सा बनीं. विक्की ने होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं. एक वीडियो में कैटरीना, विक्की के चेहरे और टी-शर्ट पर रंग लगाती नजर आईं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'होली है!' वहीं, कैटरीना ने भी बालकनी से होली सेलिब्रेशन की झलकियां साझा कीं.