Chhaava Collection Day 21: विक्की कौशल की 'छावा' ने 21वें दिन काटा बवाल, 500 करोड़ का आंकड़ा छूने से रह गई बस इतनी दूर
विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' बॉक्स ऑफिस पर लगातार जोरदार कलेक्शन कर रही है. सिनेमाघरों पर रिलीज हुए फिल्म को 21 दिन हो चुके है, लेकिन इसके बावजूद फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है.
Chhaava Box Office Collection Day 21: विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' हिंदी सिनेमा की टॉप 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई है. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिलक के अनुसार, सिनेमाघरों में अपने 21वें दिन, लक्ष्मण उटेकर निर्देशित फिल्म ने 5.35 करोड़ रुपये कमाए. इससे इसकी कुल घरेलू कमाई 483.4 करोड़ रुपये हो गई है. भले ही छावा अपनी रिलीज़ के बाद से ही हिंदी बॉक्स ऑफिस पर अकेले ही छाई हुई है, लेकिन फिल्म अभी भी मजबूत चल रही है.
विक्की कौशल की 'छावा' ने 21वें दिन काटा बवाल
गुरुवार को 'छावा' ने लगभग 10 प्रतिशत की कुल ऑक्यूपेंसी देखी. इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में, फिल्म के 1200 से अधिक शो थे और लगभग 8.5 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी देखी गई. छावा छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है.
छावा के पीछे प्रोडक्शन बैनर, मैडॉक फ़िल्म्स, पिछले साल से ही शानदार परफॉर्म कर रहा है. उनकी फ़िल्में, स्त्री 2 और मुंज्या ने बॉक्स ऑफ़िस पर काफ़ी अच्छा परफॉर्म किया है, लेकिन उनकी सबसे हालिया रिलीज़ स्काई फ़ोर्स को कुछ विवादों का सामना करना पड़ा क्योंकि कुछ ट्रेड विश्लेषकों ने इसके बॉक्स ऑफ़िस नंबरों पर सवाल उठाए थे.
Also Read
- Nadaaniyan Movie Review: इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की 'नादानियां' हुई रिलीज, फिल्म देखने से पहले पढ़ लें रिव्यू
- Anupam Kher Birthday: 'जवानी तो अब शुरू हुई है', अनुपम खेर ने 70वें बर्थडे में धांसू फोटो शेयर कर क्यों कही ये बात
- Kalpana Raghavendar: सिंगर कल्पना राघवेंद्र ने आत्महत्या पर किया बड़ा खुलासा! पति ने ऐसा क्या किया कि बोली-THANK YOU