menu-icon
India Daily

Chhaava Box Office Collection Day 20: सनी देओल की 'गदर 2' को पछाड़ेगी 'छावा'? 20वें दिन फिल्म ने बटोर डाले इतने नोट

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' कमाई के मामले में जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की 'गदर 2' से आगे निकलने वाली है. फिल्म इस वीकेंड 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाएगी.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Chhaava Box Office Collection Day 20
Courtesy: social media

Chhaava Box Office Collection Day 20: विक्की कौशल-रश्मिका मंदाना-स्टारर फिल्म 'छावा' स्टार के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है क्योंकि इसने घरेलू स्तर पर पहले ही 400 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिलक के अनुसार सिनेमाघरों में अपने 20वें दिन फिल्म ने 5.75 करोड़ रुपये कमाए, जिससे फिल्म की कुल घरेलू कमाई 477.65 करोड़ रुपये हो गई है.

सनी देओल की 'गदर 2' को पछाड़ेगी 'छावा'?

20 दिनों में फिल्म का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 650 करोड़ रुपये के करीब है. लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित यह फिल्म मराठा राजा छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन से प्रेरित है, जिसमें विक्की ने सम्राट औरंगजेब की भूमिका निभाई है. 20वें दिन छावा में सिनेमाघरों में करीब 11 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी देखी गई. मुंबई क्षेत्र में 1100 से अधिक शो थे, जिनमें 15 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी देखी गई और दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में 1200 से अधिक शो थे, जिनमें लगभग 8.5 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी देखी गई. 

अब तक, छावा की देश के पश्चिमी क्षेत्र, मुख्य रूप से महाराष्ट्र में मजबूत पकड़ रही है और उत्तर से भी मजबूत कलेक्शन देखा गया है. यह फिल्म 7 मार्च को तेलुगु में रिलीज होगी और यह देखना बाकी है कि क्या यह वहां भी वैसी ही सफलता दोहरा पाती है या नहीं.

जल्द 500 करोड़ का आंकड़ा पार करेगी फिल्म!

लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार 'छावा' ने अपनी रिलीज के 20 दिनों में 10 मिलियन से अधिक टिकट बेचे हैं और यह संख्या अभी भी बढ़ रही है क्योंकि फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में सफलतापूर्वक चल रही है. 'छावा' का शुद्ध घरेलू कुल योग 'गदर 2' के जीवनकाल के रिकॉर्ड 525 करोड़ रुपये से सिर्फ 47 करोड़ रुपये कम है और ऐसा प्रतीत होता है कि विक्की कौशल-स्टारर इस सप्ताह के अंत में सनी देओल-स्टारर से आगे निकल जाएगी.

मार्च में ही होगी सलमान खान की 'सिकंदर' रिलीज

'छावा' 14 फरवरी को रिलीज हुई थी और मार्च में भी सलमान खान की 'सिकंदर' रिलीज होने वाली है. इससे 'छावा' को सिनेमाघरों में लगभग छह सप्ताह तक चलने का मौका मिला. छावा बनाने वाले दिनेश विजन की मैडॉक फिल्म्स पिछले साल से लगातार जीत का सिलसिला जारी रखे हुए है. उनकी फिल्में मुंज्या, स्त्री 2 सभी बॉक्स ऑफिस पर हिट गई हैं. 

उनकी हालिया रिलीज स्काई फोर्स ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है. बता दें कि छावा शुक्रवार को अपना तेलुगु संस्करण रिलीज करेगी और उम्मीद है कि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बढ़ावा मिलेगा. पठान, जवान और एनिमल जैसी अन्य ब्लॉकबस्टर फिल्मों के विपरीत, यह फिल्म भाषा में एक साथ रिलीज नहीं हुई.