menu-icon
India Daily

Chhaava Collection Day 13: बॉक्स ऑफिस पर नहीं थम रहा 'छावा' का तुफान, 13वें दिन छुड़ाए इन फिल्मों के छक्के

लक्ष्मण उतेकर की डायरेक्टेड और विक्की कौशल की फिल्म छावा की कमाई थमने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म अपनी रिलीज के 13वें दिन भी लगातार बॉक्स ऑफिस पर गदर काट रही है. ये फिल्म महज 13 दिनों में ₹400 करोड़ का आंकड़ा पार करने की ओर आगे बढ़ रही है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Chhaava Box Office Collection Day 13
Courtesy: Social Media

Chhaava Box Office Collection Day 13: बॉलीवुड के पसंदीदा एक्टर विक्की कौशल की ऐतिहासिक एक्शन फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. लक्ष्मण उतेकर की डायरेक्टेड ये फिल्म महज 13 दिनों में ₹400 करोड़ का आंकड़ा पार करने की ओर आगे बढ़ रही है.

सैकनिलक के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज के 13वें दिन बॉक्स ऑफिस पर ₹21.75 करोड़ की कमाई की है. जिस हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन अबतक ₹385 करोड़ हो गया है.

छावा की बॉक्स ऑफिस पर दहाड़

फिल्म को महाशिवरात्रि की छुट्टी का फायदा मिला है जिसका असर साफ तौर से फिल्म के कलेक्शन पर देखने को मिला है. फिल्म की कमाई में वृद्धि देखी गई है. 12वें दिन फिल्म ने ₹18.5 करोड़ का कारोबार किया, जबकि 13वें दिन फिल्म ने ₹21.75 करोड़ की कमाई की. बुधवार को हिंदी में फिल्म की कुल 34.10 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी रही. 

सुबह के शो में 25.23 प्रतिशत, दोपहर में 40.64 प्रतिशत और शाम को 36.42 प्रतिशत दर्शकों ने फिल्म देखी. इससे पहले फिल्म ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. 14 फरवरी को रिलीज हुई इस फिल्म ने 31 करोड़ की ओपनिंग की. भारत के अलावा फिल्म का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दुनियाभर में धूम मचा रहा है. फिल्म ने दुनियाभर में 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. यह 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म भी बन गई है. 

कैसे ही विक्की कौशल की छावा?

छावा शिवाजी सावंत के इसी नाम के मराठी उपन्यास पर आधारित है. लक्ष्मण उतेकर की डायरेक्टेड छावा मराठा शासक छत्रपति संभाजी महाराज की बायोपिक है. इस फिल्म में विक्की कौशल अहम किरदार में हैं. फिल्म में अक्षय खन्ना मुगल सम्राट औरंगजेब का किरदार निभाया है. साथ ही रश्मिका मंदाना, दिव्या दत्ता और डायना पेंटी भी सहायक किरदारों में मौजूद हैं.

प्रधानमंत्री ने बांधे छावा की तारीफ में पुल

इस महीने की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के विज्ञान भवन में 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन में अपने संबोधन के दौरान फिल्म की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, 'ये महाराष्ट्र और मुंबई ही है जिसने मराठी फिल्मों के साथ-साथ, हिंदी सिनेमा को ये ऊंचाई दी है. और इन दिनों तो छावा की धूम मची हुई है.'