menu-icon
India Daily

Chhaava Collection Day 12: नहीं रुक रहा 'छावा'! विक्की कौशल की फिल्म ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, दूसरे हफ्ते बटोरे इतने करोड़

विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर 12 दिन की दौड़ पूरी कर ली है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की, जिससे यह फिल्म 2025 और विक्की कौशल के करियर की अब तक की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Chhaava Collection Day 12
Courtesy: Social Media

Chhaava Collection Day 12: विक्की कौशल की हालिया रिलीज फिल्म ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर 12 दिन की दौड़ पूरी कर ली है. फिल्म अपनी रिलीज के बाद से ही लगातार खबरों में बनी हुई है. यह फिल्म शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज के रूप में मराठा योद्धा की वीरता को दर्शाती है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की, जिससे यह फिल्म 2025 और विक्की कौशल के करियर की अब तक की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई है.

अब तक, फिल्म सिनेमाघरों में टिकी हुई है और लगातार कमाई कर रही है. सैकनिल्क रिपोर्ट के मुताबिक विक्की कौशल की फिल्म ने अपने दूसरे मंगलवार को 17 करोड़ रुपये के कारोबार के साथ, अब तक 365.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है.

छावा का 12वें दिन का कलेक्शन

लक्ष्मण उतेकर की डायरेक्टेड इस फिल्म का दूसरे विकेंड भी शानदार चल रहा है. फिल्म ने अपने दूसरे शनिवार को ₹44 करोड़ और दूसरे रविवार को ₹40 करोड़ कमाए. इसके बाद सोमवार को इसमें 50 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट देखी गई और फिल्म सिर्फ़ 18.57 करोड़ रुपए ही कमा पाई. शुरुआती अनुमानों के मुताबिक मंगलवार को भी फिल्म की कमाई में कोई खास सुधार नहीं हुआ. हालांकि, यह देखा गया है कि दूसरे हफ्ते तक, खासकर हफ्ते के दिनों में, फिल्मों के कारोबार में गिरावट देखी जाती है. यहां भारत में ‘छावा’ के नेट कलेक्शन का दिन-वार ब्यौरा दिया गया है.

दिन 1 [पहला शुक्रवार] ₹ 31 करोड़
दिन 2 [पहला शनिवार] ₹ 37 करोड़
दिन 3 [पहला रविवार] ₹ 48.5 करोड़
दिन 4 [पहला सोमवार] ₹ 24 करोड़
दिन 5 [पहला मंगलवार] ₹ 25.25 करोड़
दिन 6 [पहला बुधवार] ₹ 32 करोड़
दिन 7 [पहला गुरुवार] ₹ 21.5 करोड़
सप्ताह 1 कलेक्शन ₹ 219.25 करोड़
दिन 8 [दूसरा शुक्रवार] ₹ 23.5 करोड़
दिन 9 [दूसरा शनिवार] ₹ 44 करोड़
दिन 10 [दूसरा रविवार] ₹40 करोड़
दिन 11 [दूसरा सोमवार] ₹ 18.57 करोड़
दिन 12 [दूसरा मंगलवार] ₹ 17 करोड़ (प्रारंभिक अनुमान)
कुल ₹ 362.25 करोड़

इन आंकड़ों के साथ 'छावा' विक्की कौशल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.

छावा की स्टारकास्ट

विक्की और फिल्म के कई सितारों जिनमें रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना, विनीत कुमार सिंह, आशुतोष राणा और अन्य शामिल हैं, को दर्शकों से भरपूर प्यार मिल रहा है. भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फिल्म की तारीफ की. उन्होंने दिल्ली के विज्ञान भवन में 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन के दौरान विक्की की फिल्म की तारीफ करते हुए कहा, 'ये महाराष्ट्र और मुंबई ही है जिसने मराठी फिल्मों के साथ-साथ, हिंदी सिनेमा को ये ऊंचाई दी है. और इन दिनों तो छावा की धूम मची हुई है.'