Chhaava Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे वाले दिन रिलीज हो गई है. इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर ही ताबड़तोड़ कलेक्शन कर लिया है. फिल्म के पहले दिन की कमाई को देखकर ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि 'छावा' साल 2025 की बॉलीवुड की दूसरी हिट फिल्म हो सकती है. फिल्म में विक्की कौशल ने क्षत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे शंभाजी महाराज का किरदार निभाया है.
Also Read
- Valentine Day 2025: किसी ने किया लिपलॉक तो किसी ने हाथ से बनाया दिल, वैलेंटाइन डे पर रोमांटिक हुईं बॉलीवुड की ये हसीनाएं
- Rishtey Trailer Out: कड़क पुलिस अधिकारी के किरदार में खेसारीलाल यादव, फिल्म 'रिश्ते' का शानदार ट्रेलर आउट, देखें वीडियो
- Bajrangi First Look: भोजपुरी स्टार पवन सिंह की फिल्म 'बजरंगी' का फर्स्ट लुक रिलीज, एक्टर का रौद्र रूप देख डर जाएंगे आप!
पैसा वसूल है विक्की कौशल की फिल्म 'छावा'
सैकनिल्क के अर्ली एस्टीमेट आंकड़ों के मुताबिक छावा ने पहले दिन लगभग 11 करोड़ रुपयों की ओपनिंग की है. पहले दिन ही छावा की शानदार कमाई का असर फिल्म के दर्शकों पर भी दिखा। विक्की कौशल स्टारर इस फिल्म को शुक्रवार, 14 फरवरी को ओवरऑल 32.51 प्रतिशत हिंदी ऑक्यूपेंसी मिली. सुबह के समय सिनेमा हॉल 30.51 प्रतिशत और शाम को 34.50 प्रतिशत तक भरे रहे है. पहले दिन 32.51 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी के साथ, छावा ने अक्षय कुमार की स्काई फोर्स और हिमेश रेशमिया की 'बैडएस रवि कुमार' को पीछे छोड़ते हुए 2025 में मॉर्निंग शो में सबसे ज्यादा दर्शकों की संख्या हासिल की.
ओपनिंग डे पर कमा डाले इतने करोड़
सैकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार, स्काई फोर्स की रिलीज के दिन सुबह की ऑक्यूपेंसी 10.29 प्रतिशत थी, जबकि बैडएस रवि कुमार की 13.09 प्रतिशत थी. इसके अलावा छावा ने विक्की कौशल के लिए सबसे ज्यादा शुरुआती दिन की ऑक्यूपेंसी भी दर्ज की. छावा के प्रमोशन में बात करते हुए, विक्की कौशल ने कहा कि “मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे छत्रपति महाराज की भूमिका निभाने का मौका मिला. इस भूमिका के लिए मुझे चुनने के लिए मैं लक्ष्मण उतेकर और दिनेश विजय सर का बहुत आभारी हूं. हमारा एक ही प्रयास है कि यह महाराष्ट्र में हर किसी को मिले, यहां तक कि बच्चों को भी मिले. पूरी दुनिया में, हर घर में हर बच्चे को यह जानने की ज़रूरत है कि हमें कैसे रहना चाहिए.”
फिल्म ने पहले दिन में काफी अच्छी कमाई की है. ऐसे में अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में 'छावा' और कितना कमाल दिखा पाती है. लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित, छावा में अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म की कहानी छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है.