Chhaava Box Collection Day 36: छावा की दहाड़ से गूंज उठा बॉक्स ऑफिस, विक्की कौशल की फिल्म ने 36वें दिन कमाए इतने करोड़
विक्की कौशल की छावा बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. रिलीज के 36वें दिन भी ये फिल्म रुकने का नाम नहीं ले रही है. यह फिल्म द डिप्लोमैट और हॉलीवुड लाइव-एक्शन स्नो व्हाइट जैसी नई रिलीज से काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है.

Chhaava Box Collection Day 36: विक्की कौशल की छावा बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. फिल्म ने अपने 36वें दिन 2.10 करोड़ रुपये की कमाई के साथ अपने पांचवें हफ्ते की कमाई की शुरूआत कर ली है. यह फिल्म द डिप्लोमैट और हॉलीवुड लाइव-एक्शन स्नो व्हाइट जैसी नई रिलीज से काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है. जॉन अब्राहम स्टारर इस फिल्म ने जहां करीब 1.25 करोड़ रुपये कमाए, वहीं छावा ने लगभग इससे डबल कमाएं हैं.
छावा ने अब 575 करोड़ रुपये का प्रभावशाली बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है, और आने वाले विकेंड में इस फिल्म की कमाई बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है.
विक्की कौशल की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म
इस मील के पत्थर के साथ, छावा विकी कौशल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है, जिसने उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक सहित उनकी पिछली ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. फिल्म विवादों का सामना करने के बावजूद अपनी पकड़ बनाए रखने में सफल रही है. यह आरोप लगाया गया था कि हाल ही में नागपुर में हुई हिंसा फिल्म की वजह से भड़की थी, जिसके कारण लोगों ने इसका विरोध किया.
ऑनलाइन लीक होने के बावजूद भी फिल्म का प्रदर्शन अच्छा रहा. मुंबई पुलिस के अनुसार, मैडॉक फिल्म्स अगस्त एंटरटेनमेंट के सीईओ रजत राहुल हक्सर ने बताया कि इस पीरियड ड्रामा को गलत तरीके से शेयर करने के लिए '1,818 इंटरनेट लिंक' का इस्तेमाल किया गया.
जिसके बाद भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 316(2) और 308(3) के साथ-साथ कॉपीराइट एक्ट की धारा 51, 63 और 65ए, सिनेमैटोग्राफ एक्ट, 1952 (संशोधन 2023) की धारा 6एए दूसरी धाराएं 43 और 66 के तहत अपराधों के लिए सीआर संख्या 23/2025 के तहत दक्षिण साइबर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.
विक्की कौशल की छावा
छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर बनी फिल्म छावा को लक्ष्मण उटेकर ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में अक्षय खन्ना ने सम्राट औरंगजेब का किरदार निभाया है और रश्मिका मंदाना ने येसुबाई का किरदार निभाया है. फिल्म भी तक बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है और उम्मीद है कि आगे भी ऐसे ही अपनी पकड़ बनाए रखेगी.
इसके अलावा ईद पर सलमान खान की फिल्म सिकंदर पर भी मैदान में उतरने वाली है. जिसके बाद देखना ये होगा कि क्या सलमान की सिकंदर विक्की कौशल की छावा को टक्कर दे पाती है.
Also Read
- Arjun Kapoor: मलाइका अरोड़ा से ब्रेकअप के बाद ज्यादा खुश हैं अर्जुन कपूर? अवॉर्ड्स शो में बातों से दिया हिंट
- 'दम है तो राशन भेजो...' फ्री में धनिया भेजने पर शख्स ने Swiggy Instamart को दिया चैलेंज, फिर जो हुआ देख हिल गया पूरा इंटरनेट
- IPL 2025: ओपनिंग सेरेमनी की कहां होगी लाइव स्ट्रीमिंग, बॉलीवुड सितारों का ईडन गार्डन में लगेगा मेला