Vicky Kaushal Film Chhaava: विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' इन दिनों बेहतरीन परफॉर्म कर रही है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म पिछली कई रिलीज हुई फिल्मों के कमाई के मामले में छक्के छुड़ा चुकी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि 'छावा' में विक्की एक सीन को करते टाइम रो पड़े थे. जी हां फिल्म में नीलोपंत का किरदार निभाने वाले एक्टर विजय विक्रम सिंह ने हाल ही में खुलासा किया है कि कैसे अभिनेता फिल्म में एक सीन करते समय बीच में रोने लगे.
छावा सीन के दौरान रो पड़े विक्की कौशल
एक इंटरव्यू में विजय ने कहा कि सीन में विक्की के किरदार संभाजी महाराज को अगला छत्रपति घोषित किया गया था.
विजय ने कहा, 'एक शॉट था जहां विक्की कौशल को अगला छत्रपति घोषित किया गया था. उस सीन में वह आगे-आगे चले, उनके पीछे आशुतोष राणा, विनीत कुमार और मैं चले. हमें तीन बार शॉट दोबारा लेना पड़ा क्योंकि बीच में ही विक्की रोने लगा. वह इस विचार से बहुत अभिभूत थे कि वह नए छत्रपति के रूप में संभाजी महाराज के स्थान पर कदम रख रहे हैं.'
विजय ने छावा में विक्की के काम की तारीफ की
एक्टर ने आगे कहा कि "वह इस किरदार में इतने डूब गए थे कि उन्हें सचमुच अपने पिता के खोने का बोझ और उस बड़ी जिम्मेदारी का एहसास हुआ जो वह उठाने वाले थे. एक और दृश्य था, जो उनके चलने का एक असेंबल था और जिस तरह से वह चलते थे वह उनके समर्पण को दर्शाता था. वह उस पोशाक में संभाजी महाराज हुआ करते थे."
बता दें कि 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ से अधिक की कमाई कर साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. यह फिल्म मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है और इसमें विक्की मुख्य भूमिका में हैं.
येसुबाई के किरदार में इंप्रेस कर रहीं रश्मिका मंदाना
रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी येसुबाई का किरदार निभा रही हैं. लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स के तहत किया गया है. फिल्म में अक्षय खन्ना, डायना पेंटी और आशुतोष राणा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.