विक्की कौशल ने वाइफ कटरीना कैफ को क्यों बता दिया 'विचित्र प्राणी'? पोस्ट हुआ वायरल
विक्की कौशल ने हाल ही में अपनी वाइफ को कटरीना कैफ को दो शब्दों में डिस्क्राइब करते हुए नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
Vicky Kaushal Katrina Kaif: विक्की कौशल ने हाल ही में अपनी वाइफ को कटरीना कैफ को दो शब्दों में डिस्क्राइब करते हुए नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
विक्की कौशल ने वाइफ कटरीना कैफ को क्यों बता दिया 'विचित्र प्राणी'
कटरीना कैफ ने विक्की कौशल का एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह उन्हें "विचित्र प्राणी" कह रहे हैं. बता दें कि इन दिनों विक्की 'छावा' के लिए तैयारी कर रहे हैं, जो 14 फरवरी को रिलीज हो रही है, जिसमें उनके साथ रश्मिका मंदाना नजर आने वाली हैं. विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक हैं और वे अक्सर फैंस को अपनी मनमोहक तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं.
हाल ही में अब कटरीना ने इंस्टाग्राम पर पति विक्की का एक वीडियो साझा किया, जहां उन्होंने उन्हें "विचित्र प्राणी" बताया. कटरीना कैफ द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में उनके पति विक्की कौशल एक कुर्सी पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं और कटरीना को डिस्क्राइब करते हुए नजर आ रहे हैं. इसमें एक्टर बोलते हैं 'विचित्र किंतु सत्य प्राणी है आप' और कैटरीना ने पोस्ट को कैप्शन दिया, "मेरे प्यारे पति ने मेरा वर्णन किया".
जानकारी के लिए बताते चलें कि विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने अपने रिश्ते को सबसे लंबे समय तक सीक्रेट रखा और इसे तब पब्लिक किया जब दोनों साल 2021 में विवाह के बंधन में बंध गए. विक्की और कटरीना ने 9 दिसंबर, 2021 को राजस्थान के सिक्स सेंस फोर्ट बरवारा में शादी की. जिसमें केवल 120 मेहमान शामिल हुए थे, जिनमें फिल्म इंडस्ट्री के कुछ लोग शामिल थे, जैसे नेहा धूपिया और अंगद बेदी, कबीर खान और मिनी माथुर, शारवरी वाघ और मालविका मोहनन.
Also Read
- Chhaava Advance Booking Day 1: बंपर हो रही 'छावा' की एडवांस बुकिंग, रिलीज होने से पहले ही फिल्म ने इन फिल्मों को चटाई धूल!
- Emergency Movie: पिता के साथ 'इमरजेंसी' देखने पहुंचीं मृणाल ठाकुर, कंगना रनौत के लिए बोल दी ऐसी बातें, पोस्ट वायरल
- Kingdom Teaser: हर तरफ लाशें और विजय देवरकोंडा का पुनर्जन्म... फिल्म 'साम्राज्य: किंगडम' का दमदार टीजर देख कांप जाएगी रूह