menu-icon
India Daily

Josephine Chaplin: जोसेफिन चैपलिन का हुआ निधन, लीजेंड चार्ली चैपलिन की बेटी ने 74 साल की उम्र में एक्ट्रेस ने दुनिया को कहा अलविदा

Josephine Chaplin: असली बात तो ये हैं जब आप बिना कुछ कहे अपने एक्शन से लोगों को हंसा दें और ये क्वालिटी चार्ली चैपलिन में थी. अब खबर आ रही हैं कि चार्ली चैपलिन की बेटी और एक्ट्रेस जोसेफिन चैपलिन का निधन हो गया है.

auth-image
Edited By: Priya Singh
Josephine Chaplin: जोसेफिन चैपलिन का हुआ निधन, लीजेंड चार्ली चैपलिन की बेटी ने  74 साल की उम्र में एक्ट्रेस ने दुनिया को कहा अलविदा

नई दिल्ली: कहते हैं कि इस दुनिया में सबसे ज्यादा पुण्य का काम किसी को हंसाना होता है और ऐसे बहुत से दिग्गज कलाकार हैं जो कि इस काम में माहिर है और आज भी कर रहे हैं. लेकिन चार्ली चैपलिन एक ऐसे शख्स हैं जिन्होंने कई करोड़ों लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाई है. कोई मजाक वाला शब्द बोलकर तो कोई भी हंसा देता हैं लेकिन असली बात तो ये हैं जब आप बिना कुछ कहे अपने एक्शन से लोगों को हंसा दें और ये क्वालिटी चार्ली चैपलिन में थी. अब खबर आ रही हैं कि चार्ली चैपलिन की बेटी और एक्ट्रेस जोसेफिन चैपलिन का निधन हो गया है.

लीजेंड चार्ली चैपलिन की बेटी जोसेफिन चैपलिन का निधन

लीजेंड चार्ली चैपलिन की बेटी और एक्ट्रेस जोसेफिन चैपलिन के फैंस के लिए एक दुख की खबर सामने आ रही हैं. दरअसल, अभिनेत्री जोसेफिन चैपलिन का 74 साल की उम्र में निधन हो गया. एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो जोसेफिन चैपलिन का 13 जुलाई को पेरिस में निधन हो गया था, इनके जाने के बाद फैंस को काफी झटका मिला है. एक्ट्रेस ने 28 मार्च, 1949 को कैलिफोर्निया के सांता मोनिका में जन्म लिया. चार्ली चैपलिन और ओना ओ'नील की 8 संतान थी जिसमें जोसेफिन चैपलिन, चार्ली चैपलिन की तीसरी नंबर की बेटी है.

एक्ट्रेस का करियर

वहीं एक्ट्रेस के करियर की बात करें तो इन्होंने कई फिल्मों में अपने अभिनय का परचम लहराया है. वह पहली बार स्क्रीन पर तीन साल की उम्र में 'लाइमलाइट' में दिखाई दीं, जो 1952 में उनके पिता द्वारा लिखित, निर्देशित और अभिनीत फिल्म थी. इस फिल्म के बाद जोसेफिन चैपलिन ने अपने करियर में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपने करियर में हमेशा आगे बढ़ती रही. आपको बता दें कि जोसेफिन के निधन की खबर उनके भाई-बहन माइकल, गेराल्डिन,द्वारा दी गई है.