नई दिल्ली: भारत के लिए आज का दिन बेहद खास है. क्योंकि चंद्रयान 3 (Chandrayaan 3) कुछ ही घंटों में चांद की धरती पर लैंड करने वाला है, जिसकी खुशी हर किसी के चेहरे पर साफ नजर आ रही है. 23 अगस्त को यानी आज विक्रम लैंडर चांद की सतह पर सॉफ्ट लैंडिंग करेगा. भले ही आज भारत का अंतरिक्ष यान चंद्रयान 3 चांद पर पहुंचने वाला है, लेकिन बॉलीवुड ने काफी समय पहले अपनी फिल्मों में चांद पर जीवन होने की झलक दिखाई है, जिसका जिक्र आज हम करेंगे.
जीरो
साल 2018 में आई फिल्म 'जीरो' के एक सीन में शाहरुख खान को अंतरिक्ष की सैर करते हुए दिखाया गया. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म का ये सीन नासा में शूट हुआ था.
कोई मिल गया
साल 2003 में आई फिल्म 'कोई मिल गया' में ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा अहम रोल निभाते हुए नजर आए थे. ये फिल्म एलियन और उसके स्पेसशिप पर बनाई गई थी. इस फिल्म में ये दिखाया गया था कि कैसे एक एलियन आम इंसानों के बीच पहुंच जाता है.
पीके
साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म 'पीके' को भला कौन भूल सकता है. इसमें आमिर खान और अनुष्का शर्मा ने अहम भूमिका निभाई थी. बता दें, फिल्म में आमिर खान ने एक एलियन की भूमिका निभाई थी, जो अंतरिक्ष यान से संवाद करने वाले अपने यंत्र को खो देता है. हालांकि इसमें उसकी मदद एक रिपोर्टर करता है.
चांद की चढ़ाई
1967 में आई ये फिल्म चांद पर बनने वाली पहली फिल्म थी, जिसका नाम चांद पर चढ़ाई था. फिल्म में दारा सिंह लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म में दारा सिंह अंतरिक्ष यात्री कैप्टन के रोल में नजर आए थे.
यह भी पढ़ें : 'मैं मां बन सकती हूं, आदिल मुझे बदनाम कर रहा है..' राखी सावंत ने इन ठोस सबूतों के साथ खोली पति आदिल की पोल