menu-icon
India Daily

'चॉकलेट देकर गोद में बिठाते थे चाचा और फिर...' मोलेस्टेशन का हर रोज होती थी शिकार, एक्ट्रेस का खुलासा

TV Actress Molested By Elderly Uncle: मशहूर टेलीविजन एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने हाल ही में अपने बचपन के एक भयानक किस्से को याद किया है. एक्ट्रेस ने अपने बचपन के उस पल को याद करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि दो साल पहले ही उन्हें एहसास हुआ कि उनके साथ छेड़छाड़ की गई थी

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Chahatt Khanna
Courtesy: Social Media

TV Actress Molested By Elderly Uncle: सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं में आयशा शर्मा के किरदार के लिए मशहूर टेलीविजन एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने हाल ही में अपने बचपन के एक भयानक किस्से को याद किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे बचपन में सोसायटी में एक बुजुर्ग चाचा उनके साथ छेड़छाड़ किया करते थे. उस पल को याद करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि दो साल पहले ही उन्हें एहसास हुआ कि उनके साथ छेड़छाड़ की गई थी, जब उनके बचपन के दोस्त के साथ इसी तरह की घटना हुई थी, जिसके बाद उन्हें अपने अनुभव पर विचार करना पड़ा.

अपने एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने इस पल के बारे में खुलकर बात की. चाहत ने कहा कि बुजुर्गों को अनुचित तरीके से छूने की आदत होती है. उन्होंने कहा, 'मेरे साथ भी ऐसा हुआ था जब मैं बहुत छोटी थी.

गंदी हरकत करता था सोसायटी के चाचा

बचपन के उस भयानक पल को याद करते हुए एक्ट्रेस ने आगे कहा कि उनके सोसायटी में एक चाचा थे. और वह उन्हें अपनी गोद में बैठाते थे. और उन्हें लगा कि, वह बंगाली चाचा हैं.' इसके अलावा, 38 साल की एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि बुजुर्ग चाचा उन्हें चॉकलेट दिया करते थे, और उस समय, उन्हें कुछ भी समझ में नहीं आया, उन्हें लगा कि वह बस दयालु और प्यारे हैं.

उन्होंने आगे कहा, 'दो साल पहले, मुझे पता चला. मैं अपने बचपन की दोस्त से मिली. उसने मुझे किसी के बारे में बताया. उस लड़की ने उस चाचा के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया था. तब मुझे एहसास हुआ. वह वही करता था जो वह मेरे साथ करता था. और वह मुझसे थोड़ी बड़ी थी. इसलिए, उसे एहसास हुआ कि वह क्या कर रहा था'.

चाहत खन्ना का वर्कफ्रंट

काम की बात करें तो, चाहत को आखिरी बार 2023 की फिल्म यात्री में देखा गया था.